फोटो-सोशल मीडिया
Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राज्यसभा के लिए होने जा रहे चुनाव को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. जहां एक ओर भाजपा हर ओर से सपा को घेरकर चित्त करने की हर जुगत भिड़ा रही है तो वहीं सपा अपनी आंतरिक कलह से ही परेशान है. ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा हर हाल में परेशान सपा का राजनीतिक लाभ उठाने की तरकीब निकाल रही है. यही वजह है कि बीजेपी ने राज्य की 10 राज्यसभा सीटों पर पहले ही सात उम्मीदवारों का एलान कर दिया था. अब एक और नाम की घोषणा करने की तैयारी में जुटी है. माना जा रहा है कि संजय सेठ का नामांकन भी बीजेपी कराने की तैयारी में है. सुबह 11 बजे के करीब सेठ का नामांकन कराया जा सकता है.
बता दें कि बसंत पंचमी के दिन यानी बुधवार को राज्यसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह, पार्टी की राज्य इकाई के महासचिव अमरपाल मौर्य, पूर्व सांसद चौधरी तेजवीर सिंह, आगरा के पूर्व महापौर नवीन जैन, पूर्व विधायक साधना सिंह और पूर्व राज्य मंत्री संगीता बलवंत बिंद हैं ने सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया था. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और BJP के उप्र चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा भी मौजूद थे.
सपा को इस तरह घेरा है भाजपा ने
बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से नामांकन दाखिल करने वाले सात उम्मीदवारों में से आरपीएन सिंह (सैंथवार), चौधरी तेजवीर सिंह (जाट), अमरपाल मौर्य (कोइरी) और डॉक्टर संगीता बलवंत (बिंद) पिछड़ी जाति के हैं. तो वहीं डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (ब्राह्मण) साधना सिंह (क्षत्रिय) और नवीन जैन (जैन) जाति आते हैं. इस तरह से भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिये उत्तर प्रदेश से सात में से चार सीटों पर पिछड़ी जातियों के उम्मीदवारों को उतारा है इससे साफ है कि भाजपा लोकसभा चुनावों से पहले विभिन्न जातियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है और अखिलेश की पीडीए में सेंध लगाने की जुगत भिड़ा रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में BJP के 252, सपा के 108 और कांग्रेस के दो सदस्य हैं. तो वहीं सपा और कांग्रेस राज्य में विपक्षी दल हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों के गठबंधन में भागीदार भी हैं.
सपा के उम्मीदवारों के नाम
समाजवादी पार्टी की तरफ से आलोक रंजन, जया बच्चन और रामजी लाल सुमन ने कल नामांकन दाखिल किया था. बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी है. बता दें कि, मतदान 27 फरवरी को होगा और नतीजे उसी दिन घोषित किए जाएंगे. मालूम हो कि, सदन में भाजपा के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के 13 तो वहीं निषाद पार्टी के छह सदस्य हैं. रालोद के नौ तो वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के छह, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो और बसपा का एक सदस्य है और चार सीटें खाली हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.