दतिया में दो पक्षों में खूनी संघर्ष
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दो गुटों के बीच हुए विवाद में गोली चलने 5 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया से विधायक हैं. ऐसे में कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोली
पुलिस अधिकारियों की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन थाना इलाके के रेड़ा गांव में दांगी और पाल समाज के दो परिवारों के बीच विवाद हो गया था. जानवरों को चराने को लेकर हुए विवाद के बाद 13 सितंबर को एक पंचायत बुलाई गई थी. पंचायत के दौरान प्रकाश दांगी और प्रीतम पाल के बीच कहासुनी शुरू हो गई. जिसमें विवाद बढ़ गया और इसी बीच फायरिंग शुरू हो गई.
फायरिंग में 5 लोगों की मौत
फायरिंग होने से मौके पर हड़कंप मच गया. जिसमें दोनों पक्षों के 5 लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका इलाज चल रहा है. गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर बोला हमला
वहीं इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. कानून-व्यवस्था संभालने वाले गृह मंत्री के जिले में गोलीबारी में पांच लोगों की मौत दिल दहलाने वाली घटना है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दतिया के रेड़ा गांव की घटना ये बताती है कि कमीशन और भ्रष्टाचार की व्यवस्था ने कानून-व्यवस्था से आम जनता का भरोसा खत्म कर दिया है. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत फैल गई है. [‘पैसे दो काम लो की’ की व्यस्था ने 5 लोगों की जान ले ली.
-भारत एक्सप्रेस