Bharat Express

Bokaro: खुद को हिंदू बता नाबालिग से शादी की फिराक में था 50 साल का असलम, वरमाला के बाद मंडप में खुली पोल, परिजनों ने जमकर पीटा

Bokaro News: 50 साल का असलम अपनी धर्म जाति और पहचान बदलने में माहिर था. वो पहले भी तीन बार शादी कर चुका है. इस बार नाबालिग से शादी रचाने के पहले उसने धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था.

Bokaro

जयमाल के लिए स्टेज पर बैठा असलम खान

Bokaro: झारखंड के बोकारो में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. नाबालिग लड़की से शादी करने पहुंचे 50 साल के अधेड़ मुस्लिम असलम ऊर्फ फिरोज को राज खुलने के बाद वहां से भागना पड़ा. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस शादी का जमकर विरोध किया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पुहंच गई. माहौल बिगड़ता देख बाराती भी मौके से फरार हो गए.

असलम ऊर्फ फिरोज खुद को हिंदू बता कर नाबालिग से शादी करने की फिराक में था. लेकिन वरमाला के बाद शादी के मंडप पर जाने से पहले ही उसकी पहचान का खुलासा हो गया और लोगों ने उसे जमकर पीटा. थोड़ी ही देर में हिंदू संगठन के लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

शादी से पहले सामने आई सच्चाई

दरअसल, बोकारो (Bokaro) के सेक्टर-9 में हरला थाना इलाके की कुम्हारटोली का ये मामला है. यहां एक गरीब हिंदू परिवार का भरोसा जीतने के बाद असलम खान ने नाबालिग से शादी करने की साजिश रची. हालांकि शादी नहीं सकी, क्योंकि उससे पहले ही सच्चाई सामने आ गई. पुलिस के आने से पहले असलम वहां से भाग गया.

ठगी के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल

वहीं, असलम ने गरीब परिवार से अपना धर्म छुपाया, साथ ही उसने खुद को पुलिस वाला भी बताया था. जबकि अब ये बात भी सामने आ रही हैं कि असलम पहले से ही ठगी के मामले में जेल जा चुका है. हालांकि, पुलिस को मौके से असलम की एक कार, उसके बैग से पुलिस की वर्दी और एक हथियार मिला है.

ये भी पढ़ें : UP News: लूडो में मकान मालिक से खुद को ‘हार’ गई महिला, दो बच्चों की है मां, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

जांच में जुटी पुलिस

नाबालिग लड़की के परिजनों की तहरीर पर बोकारो (Bokaro) पुलिस ने असलम के खिलाफ केस दर्ज की है. घर वालों का आरोप है कि लोन दिलाने में मदद करने के बहाने से असलम ने अपना नाम संजय कसेरा बताया था. इसके बाद ही उसने परिवार वालों से नाबालिग से शादी करने का दवाब बनाया. लेकिन शादी से पहले ही उसकी सच्चाई सामने आ गई. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read