Bharat Express

Bomb Blast in Hooghly: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा; गेंद समझकर बच्चों ने उठा लिया बम, फट गया हाथ में, 1 की मौत, 3 घायल

West Bengal: हुगली के पांडुआ में बम ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में एक बच्चे को अपना हाथ खोना पड़ा है.

Bomb Blast in Hooghly West Bengal

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Bomb Blast in Hooghly West Bengal: सोमवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में बड़ा हादसा होने से एक बच्चे की जान चली गई है और 3 गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक हुगली के पांडुआ में बम ब्लास्ट हुआ है. खबरों के मुताबिक बच्चों ने खेलते वक्त गेंद समझ कर बम को उठा लिया. इसी के बाद तेज धमाका हुआ, जिससे एक बच्चे की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बम बच्चे के हाथ में ही फटा था.

इस घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने गलती से बॉल समझकर बम हाथ में उठा लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम हाथ में ही फटा था और इस दौरान एक साथ खेल रहे कई बच्चे इसकी चपेट में आ गए. एक बच्चे की मौत हो गई है. हालांकि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी, जिससे बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. यहां 11 साल के राज विश्वास को इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है, जबकि एक बच्चे ने अपना हाथ खो दिया है. बम ब्लास्ट के बाद पूरा इलाका दहल गया था और लोग घरों में दुबक गए थे. हुगली में ब्लास्ट ऐसे वक्त पर हुआ है जब यहां कुछ दिनों बाद लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है.

भाजपा उम्मीदवार घटनास्थल के लिए हुईं रवाना

बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. दो चरणों का चुनाव भी हो चुका है. पश्चिम बंगाल में कई सीटो पर वोटिंग हो चुकी है तो अभी कई पर वोटिंग होनी है. घटना की सूचना मिलने पर पांडुआ हुगली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं हैं. वह यहां पर वर्तमान में सांसद भी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की रत्ना जे को उन्होंने हराया था. इस बार भी बीजेपी ने हुगली से लॉकेट चटर्जी को टिकट दिया है. हुगली सीट पर 5वें चरण में 20 मई को मतदान होना है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest