Bharat Express

नोएडा के जलवायु विहार में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरी, 4 लोगों के मरने की आशंका, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख

नोएडा के जलवायु बिहार में बाउंड्री वॉल गिरी ,4 लोगों के मरने की आशंका

नोएडा के जलवायु बिहार में बाउंड्री वॉल गिरी ,4 लोगों के मरने की आशंका

नोएडा –  उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां सेक्टर 21 के जलवायु विहार में बाउंड्री वॉल के किनारे मजदूर नाले की ईंटें निकालने का काम कर रहे थे, तभी अचानक जलवायु विहार कालोनी की दीवार भरभरा कर गिर गई. बाउंड्री वॉल गिरने से 9 लोगों के दबे होने की सूचना आ रही है. साथ ही अब तक चार लोगों की मौत की आशंका जताई गई है. हादसे के तुरंत बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और उसके तुरंत बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचे. वहीं घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और लोगों को निकालने का काम भी जारी है. ऑपरेशन के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर काम में जुटी हुई है. साथ ही स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं.

नोएडा के जलवायु विहार में निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल गिरी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है. नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक नोएडा के सेक्टर 21 में जलवायु विहार की बाउंड्री वॉल करीब 20 से 25 साल पुरानी है. सोसायटी आरडब्ल्यूए की गुजारिश पर दीवार से जुड़े नाले की मरम्मत कराई जा रही थी. यह दीवार काफी जर्जर हो गई थी. जिसे दोबारा बनवाया जा रहा था. मंगलवार सुबह ही काम करते वक्त अचानक ये भरभरा कर गिर गई. जिसके अंदर कई मजदूर दब गए. उनकी चीख पुकार सुन आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत बचाव कार्य शुरू किया.

फिलहाल 2 लोगों की मौत की खबर जिला अस्पताल से और अन्य दो लोगों की मौत की खबर प्राइवेट अस्पताल से आ रही है. अभी और कितने लोग दबे हैं यह कह पाना मुश्किल है. घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य लगातार जारी है. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है.

-आईएएनएस / भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read