Bharat Express

Bihar News: बिहार में फिर निर्माणाधीन पुल के साथ हुआ ‘खेल’, किशनगंज में मेची नदी पर बन रहे ब्रीज का पाया धंसा

Bihar News: बिहार में इनदिनों निर्माणाधीन पुलों के साथ ‘खेल’ हो रहा है. कहीं करोड़ो की लागत से बना पुल गंगा में गिर जाता है तो कहीं पाए धंस जाते हैं. ताजा मामला कटिहार से सामने आया है. कटिहार और किशनगंज जिलों को जोड़ने वाली मेची नदी पर एक निर्माणाधीन पुल का खंभा गोरी गांव के पास धंस गया.

मेची नदी पर बन रहा ब्रीज

मेची नदी पर बन रहा ब्रीज

Bihar News: बिहार में इनदिनों निर्माणाधीन पुलों के साथ ‘खेल’ हो रहा है. कहीं करोड़ो की लागत से बना पुल गंगा में गिर जाता है तो कहीं पाए धंस जाते हैं. ताजा मामला कटिहार से सामने आया है. कटिहार और किशनगंज जिलों को जोड़ने वाली मेची नदी पर एक निर्माणाधीन पुल का खंभा गोरी गांव के पास धंस गया. भ्रष्टाचार का भार पुल को बीच से टेढ़ा कर दिया है. ANI के हवाले से एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह कंस्ट्रक्टर और इंजीनियर की गलती है. उन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.”

इससे पहले भागलपुर में गिरा था ब्रीज

बता दें कि इससे पहले 4 जून को बिहार के ही भागलपुर में एक निर्माणाधीन पुल ढह गया था. कैमरे में कैद फुटेज में पुल के दो हिस्से एक के बाद एक टूटते हुए दिख रहे थे. हालांकि, इस हादसे में सिर्फ माल की हानि हुई जान की नहीं. 1717 करोड़ रुपये की लागत से बिहार के खगड़िया में अगुवानी सुल्तानगंज गंगा पुल बनाया जा रहा है. इसी ब्रीज का हिस्सा गंगा में जा गिरा था.

यह हादसा शाम करीब छह बजे हुआ था. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुल ढहने के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की बात कही थी. इतना ही नहीं उन्होंने घटना की जांच के आदेश भी दिए थे. हालांकि, ”पुल निर्माण निगम” से रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है. खबरों के मुताबिक पुल का कम से कम तीन फीट हिस्सा नीचे गंगा में गिर गया. अप्रैल 2022 में एक तूफान ने भी पुल को बहुत नुकसान पहुंचाया था. खगड़िया, अगुवानी और सुल्तानगंज के बीच पुल का मध्य भाग गंगा पर बनाया जा रहा था. दो साल पहले भी पुल का एक हिस्सा ढह गया था.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read