Bharat Express

बंगाल के बॉर्डर एरिया में BSF ने फैला रखा है ‘आतंक’- ममता बनर्जी का विवादित बयान

West Bengal: मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है. केंद्र इन हत्याओं की जांच के लिए टीमों को भेजने की जहमत नहीं उठाता है.

Mamata Banerjee

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

WB CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को विधानसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था बेहतर है. वहीं उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राज्य के सीमावर्ती इलाकों में ‘आतंक फैलाया’ है. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के इस बयान पर सियासत गरमा गई है.

सीमावर्ती इलाकों में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा- ममता

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में बेगुनाह लोगों को मारा जा रहा है. केंद्र इन हत्याओं की जांच के लिए टीमों को भेजने की जहमत नहीं उठाता है. वहीं सीएम ममता बनर्जी ने 2024 में भाजपा को हराने के अपने आह्वान को दोहराया और कहा कि देश को अराजकता को समाप्त करने के लिए जनता की सरकार लाने का प्रयास करना चाहिए. बंगाल में हिंसा और भ्रष्टाचार पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की हालिया टिप्पणी के संदर्भ में ममता बनर्जी ने कहा कि उनके राज्य में देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है.

‘अगर गाय हमें टक्कर मारती है तो…’

वैलेंटाइन डे पर गाय को गले लगाने की केंद्र की अब निरस्त कर दी गई अधिसूचना भी उन्होंने तंज कसा. ममता बनर्जी ने कहा अगर गाय व्यक्ति को टक्कर मारती है, तो क्या होगा. उन्होंने कहा, “अगर गाय हमें टक्कर मारती है, तो क्या होगा? क्या वो (भाजपा) हमें मुआवजा देगी.” ममता ने कहा, “भाजपा को इससे पहले गाय को गले लगाने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए और भैंस को गले लगाने के लिए 20 लाख रुपए का बीमा देना चाहिए.”

ये भी पढ़ें: Kolkata: TMC नेता बाबुल सुप्रियो की बिगड़ी तबीयत, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

बता दें कि पशु कल्याण बोर्ड ने वैलेंटाइन डे पर एक पत्र जारी कर 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ गई थी. कई यूजर्स बोर्ड की अनोखी अपील को लेकर तरह-तरह रिएक्शंस देने लगे थे. हालांकि बाद में पशु कल्याण बोर्ड ने ‘काउ हग डे’ मनाने की अपील को वापस ले लिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read