Bharat Express

Mamata Banerjee का बड़ा दावा, ‘घुसपैठियों को पश्चिम बंगाल में घुसने में BSF कर रही मदद’

भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने बीएसएफ की आलोचना की है और उसे गाली दी है.

ममता बनर्जी. (फाइल फोटो: IANS)

Mamata Banerjee on BSF and Infiltrators: केंद्र और सीमा सुरक्षा बलों पर आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया कि पड़ोसी बांग्लादेश से घुसपैठ सुरक्षा बलों की मदद से की गई. बनर्जी ने गुरुवार (2 जनवरी) को सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर राज्य को अस्थिर करने के लिए ‘घुसपैठियों’ को भारत में प्रवेश करने में मदद करने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा कि अवैध घुसपैठियों को राज्य में धकेला जा रहा है और इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को दोषी ठहराया जा रहा है.

बनर्जी ने क्या आरोप लगाया


ममता बनर्जी ने कहा, ‘वे गुंडे भेज रहे हैं. लोग आ रहे हैं, मार रहे हैं और सीमा पार करके वापस जा रहे हैं. इस प्रकार के लोगों को भेजा जा रहा है. यह बीएसएफ का अंदरूनी काम है.’ केंद्र पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि यह केंद्र सरकार का ब्लूप्रिंट भी है. उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार के ब्लूप्रिंट के बिना यह संभव नहीं है. मैंने केंद्र सरकार से बार-बार कहा है कि आप जो भी करेंगे, हम उससे सहमत होंगे. अगर मैं देखती हूं कि कोई मेरे राज्य को प्रभावित करने के लिए आतंकवादियों की मदद कर रहा है, तो हमें विरोध करना होगा.’

तृणमूल को बदनाम कर रहे

एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने कहा, ‘लोग BSF इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से प्रवेश कर रहे हैं, हमारे पास खबर है. आप विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं? सीमा बीएसएफ के हाथ में है. अगर किसी को लगता है कि वे बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं, तो उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है. बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली न दें.’ उन्होंने बीएसएफ के DG राजीव कुमार से कहा कि वे जांच करें कि अर्धसैनिक बल कथित तौर पर घुसपैठियों की मदद कहां कर रहा है.

BJP की कड़ी प्रतिक्रिया

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उनके आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा नेता अनिर्बान गांगुली ने कहा, ‘ममता बनर्जी एकमात्र नेता हैं, जिन्होंने बीएसएफ की आलोचना की है और उसे गाली दी है. ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के साथ समस्या यह है कि बीएसएफ ने ड्रग्स और मानव और मवेशी तस्करी से जुड़े नापाक नेटवर्क पर कड़ी कार्रवाई की है, जो इस नेटवर्क के कुछ सरगना हैं. हम उन्हें बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बीएसएफ के साथ सहयोग करने की सलाह देंगे.’

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read