वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.
Budget 2024 Budget History: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश करेगी. अंतरिम बजट इसलिए क्योंकि मई 2024 आम चुनाव होने हैं, इसलिए सरकार फुल बजट जुलाई में पेश करेगी. आम तौर पर बजट वित्त मंत्री ही पेश करता है. लेकिन आजादी के बाद कई मौके ऐसे आए जब प्रधानमंत्री को बजट पेश करना पड़ा.
यह भी पढ़ेंः देश के 2 ऐसे वित्त मंत्री जो नहीं पेश कर पाए बजट, सामने आई ये वजह
भारत के इतिहास में ऐसे तीन मौके आए हैं. जब प्रधानमंत्री ने संसद में आम बजट पेश किया. इन सभी में सामान्य बात यह है कि सभी नेहरू-गांधी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इस कड़ी में पहला नाम जवाहरलाल नेहरू का आता है. नेहरू ने पीएम रहते हुए 13 फरवरी 1958 को वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. क्योंकि टीटी कृष्णामाचारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. बता दें कि जवाहरलाल नेहरू ने पीएम रहते हुए दो बार वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला. 24 जुलाई 1956 से 30 अगस्त 1956 तक नेहरू जी देश के प्रधानमंत्री के अलावा वित्त मंत्री भी थे.
इंदिरा-राजीव ने पेश किया था बजट
जवाहरलाल नेहरू के बाद इंदिरा गांधी देश की दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने आम बजट पेश किया था. उस समय उन्होंने वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. उन्होंने पीएम रहते हुए 1970-71 का बजट पेश किया था. ऐसा करने वाली वे पहली महिला भी थीं.
इस सूची में तीसरा नाम है राजीव गांधी का. राजीव गांधी ने वित्त मंत्री वीपी सिंह के इस्तीफे के बाद उन्होंने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला था. उन्होंने वर्ष 1987-88 में आम बजट पेश किया था.
यह भी पढ़ेंः देश की इन 4 जातियों के नाम रहेगा इस बार का Budget, जिनकी PM Modi अक्सर करते हैं चर्चा