Bharat Express

देश की इन 4 जातियों के नाम रहेगा इस बार का Budget, जिनकी PM Modi अक्सर करते हैं चर्चा

Interim Budget 2024: पीएम किसान योजना के तहत महिला किसानों के सम्मान का भी ध्यान रखा जाएगा. बीते 10 साल में बजट में महिलाओं के लिए 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही बजट में महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर जैसी योजना को लाने का भी ऐलान किया जा सकता है.

Nirmala Sitharaman

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण.

Interim Budget 2024: देश का आम बजट 1 फरवरी 2024 को पेश होने जा रहा है. यह आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद में पेश करेंगी. अंतरिम बजट (Budget 2024) को लेकर लोगों को काफी उम्मीदें रहती हैं. चर्चा है कि आगामी आम बजट, महिला, युवा वर्ग, किसान और अन्नदाता (किसान) के लिए खास हो सकता है. यही वजह कि इस आम बजट को लोग GYAN बता रहे हैं.

GYAN यानी गरीब, युवा वर्ग, अन्नदाता और नारी. पीएम मोदी पहले इस बात को कह चुके हैं कि उनके लिए देश में सिर्फ चार जातियां हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले आम बजट में इन चार वर्गों पर खास फोकस रहेगा. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि आम चुनाव को देखते हुए इस बार के बजट में सरकार महिलाओं को लुभाने की भरपूर कोशिश करेगी. यह भी हो सकता है कि महिलाओं को लेकर कोई बड़ा ऐलान किया जाए.

महिलाओं के लिए क्या हो सकता है खास

जानकारों की मानें तो आम बजट का आकार महिलाओं के लिए बढ़ाया जा सकता है. कृषि के क्षेत्र में विशेष महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं दी जा सकती हैं. चूंकि कृषि श्रम में महिलाओं की हिस्सेदारी 43 फीसदी है. वहीं भारत में कृषि क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी 84 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: ED के सामने पेश हुए लालू यादव, डिप्टी सीएम सम्राट बोले- तेजस्वी बताएं डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं?

बजट मे किसनों पर भी रहेगी खास नजर

पीएम किसान योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) के तहत महिला किसानों के सम्मान का भी ध्यान रखा जाएगा. बीते 10 साल में बजट में महिलाओं के लिए 30 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही बजट में महिलाओं के लिए डायरेक्ट कैश ट्रांसफर जैसी योजना को लाने का भी ऐलान किया जा सकता है. महिला किसानों के लिए सम्मान निधि को बढ़ाकर 12000 तक किया जा सकता है. इसके अलावा मनरेगा के लिए महिला किसानों को विशेष आरक्षण देने के साथ-साथ खास मानदेय देने की संभावना भी है. इसके लिए महिलाओं को बिना ब्याज के लोन देने की पेशकश भी की जा सकती है. इतना ही नहीं, महिलाओं से जुड़ी स्कीम का बजट 2023 के मुकाबले 25 फीसदी तक बढ़ाया जा सकता है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read