Bharat Express

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत

बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद बस खाई में गिर गई. बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे.

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आतंकी हमले के बाद खाई में गिरी बस.

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार (9 जून) को तीर्थयात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई, कथित तौर पर आतंकवादियों ने वाहन पर गोलीबारी की. इस घटना में तकरीबन 10 लोगों की मौत हो गई है. तकरीबन 33 लोगों के घायल होने की सूचना है.

बस शिवखोड़ी मंदिर से कटरा लौट रही थी तभी आतंकवादियों ने उस पर गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के बाद बस खाई में गिर गई. बस में लगभग 50 लोग मौजूद थे.

स्थानीय लोगों के अनुसार, बस शिवखोड़ी के पास रनसू से कटरा शहर जा रही थी, जो भगवान शिव को समर्पित एक गुफा मंदिर है. कटरा शहर त्रिकुटा पहाड़ियों में वैष्णो देवी मंदिर के लिए बेस कैंप के रूप में काम करता है. बस जम्मू कश्मीर के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली थी.

घात लगाकर हमला

बताया जा रहा है कि बस जैसे ही जंगल के इलाके में पहुंची, घात लगाए आतंकियों ने बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आतंकियों की गोलीबारी से घबराए ड्राइवर ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी.

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि दो नकाबपोश आतंकवादियों ने कंडा चंडी मोड़ के पास ड्राइवर पर गोली चलाई, जिससे बस खाई में जा गिरा. घटना की पुष्टि रियासी के डिप्टी कमिश्नर ने की है. यह इलाका रियासी और राजौरी जिले की सीमा पर पड़ता है और पहले भी यहां आतंकवादियों की आवाजाही की खबरें आती रही हैं.

बचाव अभियान जारी

फिलहाल सेना की ओर से बचाव अभियान जारी है. घटनास्थल पर पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियां पहुंच गई हैं. आतंकियों की तलाश में भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्‍मू और कश्‍मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

घटनास्थल के आसपास के रहने वाले स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. सहायता के एंबुलेंस पहुंच चुकी है. सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों का समूह राजौरी, पुंछ और रियासी के ऊपरी इलाकों में छिपा हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read