पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री, ठाकुर जयवीर सिंह
-शिवांग तिमोरी
Dussehra 2023: दशहरे की धूम पूरे प्रदेश में देखी जा रही है. जगह-जगह रावण दहन को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है और मेले का आयोजन किया गया है. क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के दशहरा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर इटावा पहुंचे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, ठाकुर जयवीर सिंह ने सपा नेता आजम खान पर निशाना साधा है. पत्रकारों से बात करते हुए आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान पर कहा कि अगर आजम साहब डर रहे हैं तो दाल में कुछ काला है. इसी के साथ उन्होंने पूरे देश और प्रदेशवासियों को विजयादशमी पर्व की बधाई दी है.
कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि दसवीं का पावन अवसर है. अन्याय पर न्याय की जीत को पूरे देश और प्रदेश में खुशियों के साथ मनाया जा रहा है. इस पावन पर्व पर पूरे देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. इस मौके पर उन्होंने मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान कि, देश में और बाहर कुछ लोग ऐसे हैं जो भारत को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते हैं के सवाल पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “निश्चित रूप से हर समय, हर काल में पॉजिटिव सोच के लोग की बहुतायत रहती है तो वहीं पर कुछ लोग ऐसे होते ही हैं जो देश को नीचा दिखाने के लिए देश की प्रगति में बाधक बनने का प्रयास करते हैं. इसी की ओर मोहन भागवत जी ने इंगित किया है.
ये भी पढ़ें– UP Politics: “…सपने देखने का अधिकार सबको है” सपा खेमे से अखिलेश को भावी पीएम बताए जाने पर भूपेंद्र चौधरी ने ली चुटकी
कानून के मुताबिक होगी कार्रवाई
आजम खान के एनकाउंटर को लेकर डर वाले बयान के सवाल पर जयवीर सिंह ने कहा, “न्याय का और कानून का उत्तर प्रदेश में शासन है. किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है. यदि आजम साहब डर रहे हैं तो कहीं ना कहीं दाल में कुछ काला है.” इसी के साथ उन्होंने कहा,”उत्तर प्रदेश में कानून का राज्य स्थापित है. जो गलत करेगा, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.”
गठबंधन के हाथ-पांव छिन्न-भिन्न न हो जाएं
वहीं अखिलेश यादव के भावी प्रधानमंत्री के पोस्टर को लेकर किए गए सवाल पर जयवीर सिंह ने सपा प्रमुख के साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि दिन में सपने देखने में कोई घाटा है क्या कोई घाटा नहीं है. प्रधानमंत्री कह लो, मुख्यमंत्री कह लो, क्या होगा? इसी के साथ इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि, आज ज्यादा चिंता इंडिया गठबंधन के लोगों को है कि लोकसभा चुनाव आते-आते गठबंधन की एक-एक टांग और हाथ छिन्न भिन्न न हो जाये. इसी के साथ इजरायल वॉर पर कहा कि, इजरायल पर आतंकवादी अटैक हुआ, निर्मम हत्या कर दी गई. आतंकी हमले का शिकार इजरायल हुआ है तो निश्चित रूप से इजरायल को उस हमले का जवाब देने का पूरा हक है. इसको जाति, संप्रदाय की नजर से नहीं देखना चाहिए.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.