Bharat Express

UP Politics: “…सपने देखने का अधिकार सबको है” सपा खेमे से अखिलेश को भावी पीएम बताए जाने पर भूपेंद्र चौधरी ने ली चुटकी

Lok Sabha Elections 2024: आजम खान के एनकाउंटर वाले बयान पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा, वह क्या सोचते हैं यह नहीं पता, लेकिन वह कानून की अभिरक्षा में है और सरकार उन्हें सुरक्षा दे रही है.

bhupendra chaudhary

फोटो सोशल मीडिया

UP Politics: कुछ ही महीने बाद देश में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश के राजनीतिक दलों में बयानबाजी और दावों का दौर जारी है. इसी बीच सपा खेमे से अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बनाए जाने को लेकर लगाए गए पोस्टर पर पलटवार जारी हो गया है. इसको लेकर ताजा बयान भारतीय जनता पार्टी के यूपी  प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की ओर से आया है. सोमवार को अमरोहा पहुंचे चौधरी ने सपा प्रमुख पर निशाना साधा है और कहा है कि “सपने देखने का अधिकार सबको है.”

बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है. इसी सिलसिले में भूपेंद्र चौधरी सोमवार को अमरोहा पहुंचे और यहां स्थानीय नेताओं के साथ बैठक की. इसी के साथ मिशन शक्ति के तहत हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए. साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की और कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगे उस होर्डिंग, जिसमें अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है, के सवाल पर बोले, “पिछले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीट जीत रही थी और अखिलेश 6 महीने पहले ही मुख्यमंत्री बन गए थे और अभी छह महीने पहले ही प्रधानमंत्री बन रहे हैं.” इसी के साथ चुटकी लेते हुए बोले, “सपने देखने का अधिकार सबको है.”

ये भी पढ़ें- “आजम खान के परिवार को प्रताड़ित करने का चल रहा कुचक्र”, अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किए जाने पर अखिलेश ने यूपी सरकार पर साधा निशाना

केंद्रीय पार्टी लेगी निर्णय

इस मौके पर एनडीए का हिस्सा कौन बनेगा के सवाल पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि एनडीए का हिस्सा कौन बनेगा, कौन नहीं ये निर्णय केंद्रीय नेतृत्व को लेना है. इसी के साथ उन्होंने आजम खान के द्वारा अपने एनकाउंटर को लेकर संदेह जताने के सवाल पर उन्होने कहा कि वह क्या सोचते हैं यह नहीं पता, लेकिन वह कानून की अभिरक्षा में है और सरकार उन्हें सुरक्षा दे रही है.

बेमेल है इंडिया गठबंधन

इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए भूपेंद्र चौधरी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला बोला और कहा कि “यह राजनीति और चुनावी गठबंधन है, बेमेल गठबंधन है और अपने हितों के लिए गठबंधन है.” इसी के साथ प्रदेश की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि ” प्रदेश और देश की जनता सब जानती है. बीजेपी का गठबंधन जनता से है और जनता का गठबंधन मोदी जी और योगी जी से है, ये कुछ भी कर ले, जनता हमारे साथ है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read