घटना में क्षतिग्रस्त कार
हरियाणा में कल रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक कार ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. हादसा हरियाणा के सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास हुआ. कल रात करीब 11.30 बजे एक कार की एक कैंटर (ट्रक) से जोरदार टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में कार सवार दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टरों की मौत हो गई.
मौके पर हुई मौत
दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत के सोनीपत जिले में कुंडली बॉर्डर के पास कल सोमवार की रात में हुए इस हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.
कार के उड़े पर खच्चे
कार पर हरियाणा का नंबर था और यह डार्क ग्रेकलर की हुंडई वेन्यूकार थी. कार का नंबर HR 14R 3775 है. टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के अगले हिस्से के तो परखच्चे ही उड़ गए. वहीं जानकारी के अनुसार, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के अंदर फंसे दोनों पुलिसवालों को बड़ी ही मुश्किल के बाद बाहर निकाला. वहीं उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मामले की जांच शुरु
इस मामले में सोनीपत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है वही हादसे की जांच भी शुरु कर दी है. मृतक पुलिस कर्मियों की शिनाख्त हो चुकी है. उनके नाम दिनेश बेनीवाल और रणवीर हैं. दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह भीषण सड़क हादसा एनएच 44 पर पिआऊ मनियारी के पास हुआ. हादसे में मरने वाले इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल दिल्ली के हैदरपुर नॉर्थ वेस्ट स्पेशल सेल में तैनात थे. वहीं, दूसरे इंस्पेक्टर रणबीर सिंह की दिल्ली के ही चहल आदर्श नगर थाने में तैनाती थी.
ऐसे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर बेहद ही तेज गति से ट्रक चला रहे ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया, ऐसे में पीछे से आ रही कार अचानक से नियंत्रण नहीं बना पाई और ट्रक से टकरा बैठी. वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.