सांकेतिक फोटो
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI ) में जनरल मैनेजर पद पर कार्यरत एक अधिकारी के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने अधिकारी से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई की टीम ने नागपुर, भोपाल समेत कुल पांच जगहों पर रेड करने पहुंची. ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में की गई है. जनरल मैनेजर के ठिकानों से करीब 45 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है.
छापेमारी में बरामद हुए 45 लाख रुपये
सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, NHAI विभाग में कार्यरत GM का नाम है अरविंद काले है. जांच एजेंसी के द्वारा इस मामले में एक अन्य व्यक्ति से जुड़े ठिकानों पर भी छापमारी की है. सीबीआई की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान करीब 45 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं. इसके अलावा तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज भी पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें- PM Modi Donate for BJP: पीएम मोदी ने BJP को डोनेट किया इतना रुपया, सोशल मीडिया पर शेयर की चंदे की रशीद
20 लाख की रिश्वत लेते मैनेजर गिरफ्तार
सूत्रों का कहना है कि NHAI के जनरल मैनेजर ने बिल पास करवाने के एवज में 20 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने कार्रवाई की है. सीबीआई ने आरोपी मैनेजर को घूस लेते हुए रंगेहाथों मौके से गिरफ्तार कर लिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.