Bharat Express

जेट एयरवेज के ठिकानों पर CBI की छापेमारी, फाउंडर नरेश गोयल का घर भी खंगाला, 538 करोड़ के फ्रॉड का नया मामला

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है.

naresh goyal

नरेश गोयल

Jet Airways: सीबीआई ने केनरा बैंक से संबंधित 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में शुक्रवार को जेट एयरवेज और इसके संस्थापक नरेश गोयल के मुंबई स्थित परिसरों सहित सात स्थानों पर छापा मारा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गोयल, उनकी पत्नी अनीता और एयरलाइन के पूर्व निदेशक गौरांग आनंद शेट्टी के आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी की.

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने केनरा बैंक की एक शिकायत पर 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का नया मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि आरोप अन्य अनियमितताओं के बीच कथित रूप से धन की हेराफेरी से संबंधित हैं. बता दें कि जेट एयरवेज 2019 से बंद पड़ी है.

नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवाला समाधान प्रक्रिया के तहत जालान कालरॉक कंसोर्टियम द्वारा जेट एयरवेज के लिए बोली जीते जाने के बाद कंपनी पुनरुज्जीवित किये जाने की प्रक्रिया में थी. माना जा रहा था कि 2022 में एयरवेज की उड़ान दोबारा शुरू हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. वहीं इसकी कोशिशों को तब बड़ा झटका लगा था जब सीईओ संजीव कपूर ने बंद पड़ी एयरलाइन से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़ें: एनसीपी कोर कमेटी ने शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर किया, अध्यक्ष बने रहने का किया आग्रह

एयरवेज ने 2019 में परिचालन निलंबित कर दिया था

अप्रैल 2019 में जेट एयरवेज ने भारी नकदी संकट और बढ़ते कर्ज के कारण अपने परिचालन को निलंबित कर दिया था. जेट एयरवेज कभी भारत का सबसे बड़ा निजी वाहक हुआ करता था. सूत्र ने स्पष्ट किया कि सीबीआई की छापेमारी जेट एयरवेज के नए मालिकों से जुड़े परिसरों में नहीं की गई है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read