Bharat Express

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को CBI का समन, जानें क्या है मामला

CBI Summons Akhilesh Yadav: अखिलेश को कल यानी गुरुवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस में कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा.

Akhilesh Yadav

सपा प्रमुख अखिलेश यादव.

CBI Summons Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) ने समन भेजा है. जानकारी सामने आ रही है कि, उनको अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा गया है. साथ ही गवाह के तौर पर अखिलेश यादव को पेश होने के लिए कहा गया है. मालूम हो कि, सीबीआई ने सपा प्रमुख को कल यानी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. इसी के साथ ही जारी नोटिस में ये भी कहा गया है कि जवाब देने के लिए अखिलेश यादव को सीबीआई के सामने उपस्थित होना होगा. बता दें कि पिछले कई सालों से इस मामले में जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा तफ्तीश की जा रही है.

सामने आई जानकारी के मुताबिक, समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को साल 2019 के जनवरी में दर्ज की गई सीबीआई एफआईआर के संबंध में बुलाया गया है और इस सम्बंध में उनसे पूछताछ की जाएगी. खबर सामने आई है कि ये एफआईआर 2012-2016 के बीच हमीरपुर में कथित अवैध खनन से संबंधित है. इस मामले में जनवरी 2019 में तत्कालीन जिला मजिस्ट्रेट और अन्य सहित कई अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और आरोप लगा था कि सरकारी कर्मचारियों ने ही हमीरपुर में खनिजों का अवैध खनन होने दिया.

ये भी पढ़ें-Lucknow News: LDA के लिए अवैध प्रतिष्ठानों को ध्वस्त करने का साफ हुआ रास्ता, कोर्ट ने दिया आदेश

जानें कब हुआ था मामला दर्ज

बता दें कि इस सम्बंध में 28 जुलाई 2016 को हाईकोर्ट ने आदेश दिया था और इसी के बाद सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. बता दें कि उस समय डीएम हमीरपुर के साथ ही जियोलॉजिस्ट, माइनिंग ऑफिसर, क्लर्क, लीज होल्डर और प्राइवेट और अज्ञात लोगों के खिलाफ 120 बी, 379, 384, 420, 511. प्रिवेंशन ऑफ करप्शन की धारा 13(1), (d) के तहत केस दर्ज हुआ था.

इस सम्बंध में आगे कार्रवाई जारी रखते हुए 5 जनवरी 2019 को सीबीआई ने 12 जगहों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने भारी मात्रा में कैश व गोल्ड बरामद किया गया था. तो वहीं इसी मामले में बतौर गवाह सीबीआई ने सीआरपीसी 160 के तहत अखिलेश को बुलाया है, क्योंकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव 2012 से 2017 तक यूपी के मुख्यमंत्री थे. वहीं, 2012 से 2013 तक वह राज्य के खनन मंत्री थे. इस सम्बंध में उनके पूछताछ की जाएगी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read