बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ और पंकज चौधरी के साथ.
Budget 2024 Expectations: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट पेश करेंगी. यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है. इसके बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में इस बजट से महिला, किसान, युवा, मिडल क्लास और गरीबों को बड़ी उम्मीदें हैं. इन सबके अलावा एमएसएमई सेक्टर भी सरकार से उम्मीदें लगाकर बैठा है. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारी भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की आस में है.
सरकार इस बजट में भी 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी तक हो सकता है. सरकार के इस कदम से केंद्रीय कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में इजाफा हो जाएगा.
अभी 46 फीसदी मिलता है महंगाई भत्ता
इस बढ़ोतरी के बाद 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ता जीरो हो जाएगा. इसके बाद नए सिरे से महंगाई भत्ता मिलना शुरू होगा. यानी महंगाई भत्ते की अधिकतम सीमा 50 फीसदी है.
सोलर योजना से किसानों की उम्मीदें
इसके अलावा इस बजट से किसानों को भी बड़ी उम्मीदें हैं. किसान सरकार से एमएसपी में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं. ऐसे में सरकार मिलेट्स को लेकर बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. वहीं यूरिया समेत खाद में सब्सिडी भी बढ़ा सकती है. वहीं सिंचित कृषि क्षेत्र का दायरा भी सरकार बढ़ा सकती है. इसके अतिरिक्त सोलर योजना के तहत किसानों को फ्री कृषि कनेक्शन की घोषणा भी सरकार कर सकती है.
यह भी पढ़ेंः बजट 2024 से पहले आर्थिक मोर्चे पर बड़ी खुशखबरी, GST कलेक्शन में हुआ इतना इजाफा