दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) के बीच बस मार्शलों को लेकर लगातार खींचतान चल रही है. इसी खींचतान के बीच शनिवार को एक गजब का नजारा दिखा, जिसमें दिल्ली की मौजूदा सीएम आतिशी बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता की गाड़ी में बैठ गईं, जबकि आप नेता सौरभ भारद्वाज उनके पैर पकड़ते नजर आए.
पुलिस की हिरासत में सौरभ भारद्वाज
दिल्ली पुलिस ने बस मार्शलों को तैनात करने के मुद्दे पर एलजी वीके सक्सेना के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे आप नेताओं को हिरासत में ले लिया है, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, “आज, भाजपा ने 10,000 बस मार्शलों को धोखा दिया है. विजेंद्र गुप्ता ने हमसे वादा किया था कि अगर हम कैबिनेट से प्रस्ताव पारित करते हैं तो वे एलजी के माध्यम से बस मार्शलों को नियमित करेंगे। लेकिन, आज, दोनों – एलजी और भाजपा नेताओं ने बस मार्शलों और दिल्ली के लोगों को धोखा दिया है.
#WATCH | Delhi police detains AAP leaders who were protesting outside LG VK Saxena’s residence on the issue of regularising bus marshals and civil defence volunteers
Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, “Today, the BJP has betrayed 10,000 bus marshals. Vijender Gupt has… pic.twitter.com/1erzv055uK
— ANI (@ANI) October 5, 2024
आप ने किया पोस्ट
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के पोस्ट में लिखा कि बस मार्शलों की बहाली के लिए आज बीजेपी विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद उस नोट को लेकर LG के पास गईं CM आतिशी और पार्टी के मंत्री और विधायक, जहां भाजपा विधायकों ने भागने का पूरा प्रयास किया लेकिन मंत्री सौरभ भारद्वाज और बाकी आप के नेताओं ने उन्हें भागने नहीं दिया. CM आतिशी जी खुद BJP विधायक की गाड़ी में बैठकर LG House गईं ताकि बीजेपी विधायकों को भगाने का कोई भी मौका ना मिले.
ऐतिहासिक 🔥💯
बस मार्शलों की बहाली के लिए आज बीजेपी विधायकों के सामने कैबिनेट नोट पास करने के बाद उस नोट को लेकर LG के पास गए CM @AtishiAAP जी, AAP मंत्री व विधायक।
भाजपा विधायकों ने भागने का पूरा प्रयास किया लेकिन मंत्री @Saurabh_MLAgk जी व बाकी AAP नेताओ ने उन्हें भागने नहीं… pic.twitter.com/4rC4nsMHLs
— AAP (@AamAadmiParty) October 5, 2024
केजरीवाल ने दी प्रतिक्रिया
इस मामले पर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं. मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए.
मुझे गर्व है अपने मंत्रियों पर जो लोगों के काम करवाने के लिए किसी के पैरों में भी लेट जाते हैं।
मेरी LG साहिब और बीजेपी वालों से विनती है कि इस मुद्दे पर और राजनीति ना करें और तुरंत बस मार्शलों को नौकरी पर रखा जाए। https://t.co/9dOahTbvHe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2024
क्या है मामला
आप और बीजेपी के आपसी खींचतान ये मामला दिल्ली में बसों के मार्शल के रूप में तैनात 10 हजार से अधिक नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों को लेकर छिड़ा है, जिन्हें नागरिक सुरक्षा निदेशालय की आपत्ति के बाद पिछले साल नौकरी से निकाल दिया गया था. निदेशालय का कहना था कि मार्शल आपदा प्रबंधन कर्तव्यों के लिए नियुक्त किए गए हैं. ऐसे में वह बसों में मार्शल नहीं रह सकते.
यह भी पढ़ें- Delhi: ₹5600 करोड़ के ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.