Bharat Express

मशहूर Food Vlogger चटोरी रजनी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, Social media पर भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

मशहूर फूड व्लॉगर रजनी जैन उर्फ चटोरी रजनी के बेटे तरण जैन का 17 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया.

Chatori Rajani

Chatori Rajni son Death News: मशहूर फूड व्लॉगर रजनी जैन उर्फ चटोरी रजनी के बेटे तरण जैन का 17 साल की उम्र में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. इस दुखद खबर की जानकारी खुद रजनी जैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होनें लिखा कि “बहुत ही भारी मन से हम यह असहनीय समाचार साझा कर रहे हैं कि हमारे बेटे तरण जैन का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है.”

उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और फॉलोअर्स उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और दुख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं.

19 फरवरी को आयोजित की जाएगी शोक सभा

रजनी जैन ने यह भी जानकारी दी कि 19 फरवरी को दिल्ली के छतरपुर स्थित तेरापंथ भवन में उनके बेटे तरण जैन के लिए शोक सभा का आयोजन किया जाएगा.

कौन हैं चटोरी रजनी?

रजनी जैन, जिन्हें सोशल मीडिया पर चटोरी रजनी के नाम से जाना जाता है, एक लोकप्रिय फूड व्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर हैं. वह अपने यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग तरह की खानपान से जुड़ी वीडियो बनाती हैं, जो देशभर में बेहद पसंद किए जाते हैं. खासतौर पर महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता काफी अधिक है, क्योंकि उनके वीडियो से उन्हें नई-नई डिशेस बनाने की प्रेरणा मिलती है.

इस दुखद घटना के बाद पूरा सोशल मीडिया उनके प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है और उनके बेटे के असमय निधन पर शोक जता रहा है. यह समय उनके और उनके परिवार के लिए बेहद कठिन है, और उनके प्रशंसक इस मुश्किल घड़ी में उन्हें हिम्मत दे रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read