Bharat Express

Chhattisgarh: बीजेपी नेता को अरेस्ट करने के लिए झारखंड पुलिस ने रायपुर में डाला डेरा, ब्रह्मानंद नेताम कर रहे चुनाव प्रचार, नाबालिग से रेप का है मामला

Jharkhand Rape Case: बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. दरअसल झारखंड पुलिस उनको पकड़ने के छत्तीसगढ़ में कई जगह तलाशी अभियान चला रही है. वो राजधानी रायपुर में कई दिनों से डेरा डाले हुए है.

Brahmanand-Netam

गैंगरेप आरोपी बीजेपी नेता ब्रह्मानंद नेताम (फोटो- ट्विटर)

Jharkhand rape case: छत्तीसगढ़ में आगामी भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव (Bhanupratappur Bypolls) में सियासी राजनीति तेज हो गई है, लेकिन उससे भी ज्यादा बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम (BJP Candidate Brahmanand Netam) को लेकर सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गई है. दरअसल झारखंड पुलिस उनको पकड़ने के छत्तीसगढ़ में कई जगह तलाशी अभियान चला रही है. वो राजधानी रायपुर (Raipur)में कई दिनों से डेरा डाले हुए है. बीते कई दिनों से उनकी गिरफ्तार को लेकर हाईवोल्टेज झारखंड पुलिस का ड्रामा चल रहा है, लेकिन अभी झारखंड पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पुलिस जब रायपुर में छापेमारी कर रही थी तो बीजेपी प्रत्याशी बुधवार को कोड़ेकुर्से के साप्ताहिक बाजार में प्रचार करते रहे.

दरअसल बीजेपी उम्मीदवार झारखंड में दर्ज 2019 POCSO मामले में आरोपी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए काफी दिनों से छानबीन कर रही है. लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं पाई है

गैंगरेप से संबंधित है मामला

ये मामला एक लड़की से सामूहिक बलात्कार से संबंधित है, जब वो नौ साल की थी जब उसके साथ पहली बार बलात्कार किया गया था, जिसके बाद आरोपियों ने कथित रुप से नाबालिग की चार राज्यों में तस्करी की और उसका यौन उत्पीड़न किया. अभी तक पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और खिलाफा आरोप पत्र दायर किया है. पुलिस लगातार इस मामल में छापेमारी कर रही है और बाकी के बचे हुए बीजेपी नेता समेत 5 आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का बात कर रही है.

ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypolls: जानिए कौन हैं मैनपुरी में चुनाव लड़ रहे वो दो उम्मीदवार, जिन्हें नहीं मिलेगा अपना और परिवार का वोट

पुलिस के इन आरोपियों की तलाश

पुलिस को जिन 5 आरोपियों की तलाश है उसमे सबसे पहले बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम, बीजेपी युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष दीपांकर सिन्हा, रायपुर पुलिस का निलंबित कांस्टेबल केशव सिन्हा, नरेश सोनी. ये सभी आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों के नहीं मिलने पर उनके घर पर नोटिस भी चस्पाकर बुलाया था, पर कोई पहुंचा नहीं.

पुलिस रायपुर के अलावा कई जिलों में छापेमारी कर रही है. झारखंड पुलिस ने आरोपियों के धमतरी और बालोद में होने की सूचना मिलने के आधार पर वहां भी छापा मारा. आरोपी दीपांकर सिन्हा की तलाश में पुलिस मंगलवार रात बालोद पहुंची. टीम वहां उसके रिश्तेदारों और पहचान वालों के घरों में जांच की, पर कुछ हाथ नहीं लगा.

– भारत एक्सप्रेस

 

Also Read