नीतीश कुमार पर चिराग पासवान का हमला
दिल्ली में आयोजित हुए जी-20 शिखर सम्मलेन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. जिनकी मुलाकात प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य विदेशी मेहमानों से कराई थी. अब इसी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं चल रही हैं कि नीतीश कुमार फिर से पलटी मार सकते हैं. जिसको लेकर जमुई से सांसद और लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बयान दिया है.
नीतीश के लिए एनडीए में जगह नहीं- चिराग
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवालों पर कहा कि नीतीश कुमार के लिए NDA में कोई जगह नहीं है. वो जिस गठबंधन में जाते हैं वहां पर धोखा देते हैं. गठबंधन को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है.
“नीतीश कुमार के शासन में बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है”
लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आगे कहा कि नीतीश कुमार के शासन में बिहार हर क्षेत्र में पिछड़ रहा है. उनके अंदर नेतृत्व की क्षमता नहीं है. बिहार में अराजकता का माहौल है. शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है. बेरोजगारी चरम पर है और युवा परेशान हैं. नीतीश कुमार की सरकार किसानों, गरीबों और युवाओं के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं.
“नीतीश कुमार पर किसी को भरोसा नहीं”
चिराग पासवान ने ललन सिंह के नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताने वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा पलटी मारते रहते हैं. ऐसे में उनपर कोई भरोसा नहीं करेगा. इसीलिए उन्हें INDIA गठबंधन में कोई पद नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें- Vietnam Fire: 9 मंजिला इमारत में आग लगने से 50 लोगों की मौत, 54 लोग झुलसे, राहत-बचाव कार्य जारी
चिराग पासवान ने गठबंधन INDIA पर निशाना साधते हुए कहा कि ये गठबंधन सनातन विरोधी सोच के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा. समाज को बांटने की राजनीति कर रहा है. तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे गठबंधन के नेताओं के पास कोई अजेंडा नहीं है.
उदयनिधि ने दिया था विवादित बयान
बता दें कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने सनातन धर्म उन्मूलन महासम्मेलन में कहा था कि सनातन धर्म डेंगू-मलेरिया और कोरोना जैसा है. इसलिए इसका उन्मूलन जरूरी है. इस बयान को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.