Bharat Express

Meghalaya News: मेघालय के मावलिंगाई गांव में चलाया गया सफाई अभियान, लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

Meghalaya News: मेघालय में दी हिमालयन क्लीन अप 2023 का आयोजन किया गया. मेघालय इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट इनिशिएटिव (MIMDI) ने इसके लिए तैयारियां की थीं. शनिवार को उमसिनिंग ब्लॉक के मावलिंगाई गांव में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपंन्न किया गया.

Meghalaya News: सफाई करते हुए ग्रामीण

Meghalaya News: सफाई करते हुए ग्रामीण

Meghalaya News: मेघालय में दी हिमालयन क्लीन अप 2023 का आयोजन किया गया. मेघालय इंटीग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट इनिशिएटिव (MIMDI) ने इसके लिए तैयारियां की थीं. शनिवार को उमसिनिंग ब्लॉक के मावलिंगाई गांव में कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपंन्न किया गया. इस कार्यक्रम के तहत आसपास के इलाकों में सफाई अभियान चलाया गया. वहीं, आम जनता, सरकारी एजेंसियों और पारंपरिक संस्थानों को गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे के खतरों के बारे में बताया गया. गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरे, विशेष रूप से प्लास्टिक कचरे का पर्यावरण और लोगों के जीवन पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है.

कचरे का हुआ ब्रांड ऑडिट

बता दें कि सफाई अभियान में मावलिंगाई दरबार के सदस्यों और इलाके के लोगों के अलावा एमआईएमडीआई के पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं, अधिकारियों ने प्रमुख प्रदूषणकारी ब्रांडों की पहचान करने के लिए एकत्रित कचरे का ब्रांड ऑडिट भी किया.

यह भी पढ़ें: ‘जून 2024 तक स्मार्ट सिटी बन जाएगा श्रीनगर, 320 करोड़ रुपये की 56 परियोजनाओं पर काम हुआ पूरा’

“प्रदूषण की ओर बढ़ती लोगों की आदत”

एमआईएमडीआई के सचिव सुभाषीश दास गुप्ता ने मावलिंगाई में सफाई करने की अनुमति के लिए दोरबार श्नोंग को धन्यवाद दिया. उन्होंने प्लास्टिक प्रदूषण की ओर बढ़ती लोगों की आदत के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि यूज एंड थ्रो के कारण हमारे आसपास कचरे का ढेर लग जाता है. वहीं, बांस की 15 टोकरियां गांव के दोरबार को सौंपी गईं, ताकि गांव के विभिन्न रणनीतिक स्थानों पर कूड़ेदान के रूप में इस्तेमाल किया जा सके.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read