CM Bhagwant Mann: नाव पर बैठे सीएम भगवंत मान
CM Bhagwant Mann: देश भर में भारी बारिश ने लोगों को परेशानी में डाल दिया है. कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक बारिश से लोग काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. राज्यों के कई शहरों में जलजमाव हो गया है वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भारी बारिश ने पंजाब को भी अपने लपेटे में ले लिया है. इस बीच पंजाब से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि प्रदेश के सीएम भगवंत मान नाव पर बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे, तभी उनकी नाव पानी के बीचोंबीच अनियंत्रित हो गई. इससे सीएम के साथ नाव पर चढ़े अन्य अधिकारी व कर्मियों में हाहाकार जैसे स्थिति हो गई. हालांकि, कुछ पल में नाव फिर सही हो गई, जिससे सीएम बाल-बाल बच गए.
zindzgi ka safar pta nhi kb kis mod pr le jaake kr dhakel de #PunjabFloods #DishaPatani #DelhiFloods #BhagwantMann #AamAadmiParty #CMmann #punjabcrisis #boataccident #Floods pic.twitter.com/S5rQQAfge0
— Visesh kr Rastogi (@KrVisesh26417) July 15, 2023
CM Bhagwant Mann: जालंधर का बताया जा रहा है वीडियो
सीएम भगवंत मान का इस नाव वाले वीडियो को पंजाब के जालंधर का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो को लेकर दावा किया गया कि सीएम मान अन्य अधिकारियों के साथ जालंधर में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का नाव से दौरा कर रहे थे. नाव जैसे ही पानी के बीच गई कि अनियंत्रित हो गई. नाव पर खड़े सीएम मान किनारे की ओर झटके के साथ झुक गए, ऐसा लगा मानों वो पानी में गिरने वाले हों.
अनियंत्रित नाव से धुएं के गुब्बारे निकलने लगे. नाव पर चढ़े लोगों में कुछ देर के लिए अफरातफरी जैसे माहौल बन गया. हालांकि, कुछ देर में अनियंत्रित हुई नाव की स्थिति सामान्य हो जाती है और सीएम मान के साथ सभी लोग बाल-बाल बच जाते हैं.
ये भी पढ़ें- एशियन गेम्स के लिए Team India का ऐलान, ऋतुराज और हरमनप्रीत के हाथों में कमान, जानिए रिंकू सिंह समेत किसको मिला मौका
वहीं, इस वीडियो को विशेष कुमार रस्तोगी नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा,”जिंदगी का सफर पता नहीं कब किस मोड़ पर ले जाके धकेल दे.”
-भारत एक्सप्रेस