विधानसभा में भड़के सीएम नीतीश कुमार.
CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान सदन में विपक्षी विधायकों के हंगामे और नारेबाजी किए जाने पर वे भड़क गए. सीएम नीतीश ने कहा कि आप मेरे लिए मुर्दाबाद के नारे लगाते है लेकिन हम आपको जिंदाबाद कहते रहेंगे. बाहर भी मैं आपसे यही कहूंगा जितनी बार मुर्दाबाद लगाना हो लगाइए हम आपको जिंदाबाद ही कहेंगे.
जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार के विधानसभा में प्रवेश करते ही आरजेडी विधायक मुकेश रोशन ने नारेबाजी करना शुरू कर दी. विधायक रोशन ने नीतीश कुमार की ओ र देखते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस पर सीएम रुके और उन्होंने कहा कि आप जिंदा रहिए और हमको मुर्दा कहते रहिए. आप लोगों को अगली बार खत्म हो जाएंगे. एक भी सीट नहीं मिलेगी. एक भी सीट नहीं मिलेगी. लगा लो जितने नारे लगाने हैं.
स्कूलों के समय में किया बदलाव
सीएम नीतीश कुमार ने स्कूल में टाइमिंग का जिक्र करते हुए कहा कि अभी हमने सुधार कर दिया है. एक-एक काम कर रहे हैं. कल ही हमने कहा और आज लागू हो गया. इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक का भी बचाव किया. सीएम ने कहा कि किसी भी सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है. ये बिल्कुल गलत है.
ईमानदार अधिकारी पर एक्शन गलत बात है- सीएम
सीएम ने कहा कि जो सबसे ईमानदार हैं, उस पर कार्रवाई की बात करना गलत है. उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारी जो गलत काम नहीं करते हैं उन पर आप एक्शन लेने की बात करते हैं. जितना मजा करना है , उतना जोर से कीजिए.
बता दें कि महागठबंधन सरकार में स्कूल की टाइमिंग को लेकर काफी बवाल हुआ था. स्कूल शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने स्कूलों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया था. शिक्षा विभाग ने पिछले साल नवंबर में यह नया समय जारी किया था. जो कि 1 दिसंबर को लागू हुआ था. लेकिन एनडीए की सरकार आते ही सरकार ने सरकारी सस्थानों केे समय में बदलाव कर दिया है. अब नया समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.