Bharat Express DD Free Dish

‘थूक जिहाद’ रोकने के लिए CM पुष्कर धामी ने उठाया कदम, दुकान लगाने की शर्तें तय; यात्रियों से भी अपील

Kanwar Yatra: हरिद्वार में कांवड़ मेले की तैयारी की समीक्षा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है. इस दौरान उन्होंने ‘थूक जिहाद’ को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही दुकान लगाने की शर्तें तय कर दी है.

CM Pushkar Singh Dhami

X@pushkardhami

Pushkar Dhami On Kanwar Yatra: हरिद्वार में सावन के महीने में बड़ा कांवड़ मेला लगता है. इस दौरान यहां देशभर से भक्तों का तांता लगता है. वो यहां से जल लेकर देश के कई शिव मंदिरों के लिए निकलते हैं. इसी मेले की तैयारी के लिए उत्तराखंड सरकार लगी हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मेले की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने ‘थूक जिहाद’ को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं.

सावन आते ही देशभर में कांवड़ मेले का आयोजन होने लगता है. बाबा के भक्त जगह-जगह से निकलते हैं और जल चढ़ाने के लिए मंदिरों तक पहुंचते हैं. इस दौरान देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों पर मेले का आयोजन होता है. हरिद्वार इन्हीं में से एक है.

‘थूक जिहाद’ पर मुख्यमंत्री सख्त

अधिकारियों से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आने वाले भक्तों को साफ और सुरक्षित भोजन उपलब्ध करना हमारी जिम्मेदारी है. इसके लिए खाद्य विभाग के अधिकारियों और प्रशासन के लिए को सतर्क रहना होगा. धामी ने बैठक के दौरान ही देशभर से आई ‘थूक जिहाद’ की घटनाओं का भी जिक्र किया.

दुकान लगाने की शर्तें तय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अशुद्धता और अपवित्रता कतई नहीं होनी चाहिए. यहां इन तमाम चीजों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी को कांवड़ यात्रा रूट (Kanwar Yatra) में खाने-पीने की दुकान लगानी है या किसी अन्य तरह का व्यवसाय करना है तो इसका वेरिफिकेशन अनिवार्य हो. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि दुकानदारों और सेवा प्रदाताओं की पृष्ठभूमि की पूरी तरह से जांच करें.

शिव भक्तों से भी मुख्यमंत्री की अपील

इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने शिव भक्तों से भी अपील की है. उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक भावना और अनुशासन बनाए रखें. हमारे पूर्वजों और ऋषि-मुनियों के निर्धारित नियमों का पालन कर अपनी यात्रा सम्पन्न करें.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने लखनऊ में तीन दिवसीय ‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव- 2025’ का किया शुभारंभ, 800 से अधिक किस्मों के आमों की लगी प्रदर्शनी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से स्पष्ट किया है कि निर्धारित साइज की कांवड़ लेकर चलें और यात्रा के दौरान डीजे, भारी ध्वनि यंत्रों का उपयोग न करें. सरकार और प्रशासन पूरी तरह से कांवड़ यात्रा करने वालों के साथ है. उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा. हालांकि, इसके लिए यात्रियों को भी सहयोग करना होगा.

पत्रकारों को CM ने दी जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यात्रा (Kanwar Yatra) मार्गों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा. उन्होंने बताया कि उनकी ओर से अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिए गए हैं. यात्रा शुरू होने से पहले ही सभी तरह के अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा. इसके साथ ही ढाबों और होटलों को सुरक्षा मानकों का पालन, फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट सार्वजनिक करने के निर्देश दिए गए हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read