मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
MP News: मध्य प्रदेश में संत रविदास की जयंती से विकास यात्राओं की शुरुआत हुई है. इन यात्रियों के जरिए सरकार गांव-गांव और वार्डो तक पहुंचेगी, इसके जरिए सरकार जहां जमीनी हालात की नब्ज टटोलेगी, वहीं आमजन के सामने आ रही समस्याओं का भी निदान करेगी. सियासी तौर पर इन यात्राओं को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा के चुनाव भी इसी साल होने वाले हैं. राज्य में भाजपा का संगठन और सरकार, दोनों ही चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं, संगठन जहां जमीनी स्तर पर जमावट कर रहा है, वहीं सरकार ने हर जरूरतमंद के करीब तक पहुंचने के लिए विकास यात्राओं की शुरुआत की है, ये यात्राएं 25 फरवरी तक चलेंगी. इन यात्राओं में सरकार से लेकर निर्वाचित प्रतिनिधि और सरकारी महकमा सक्रिय रहेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड जिले में विकास यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा, “प्रदेश में आज संत रविदास जयंती से शुरू हुई विकास यात्रा जनता की जिंदगी को बदलने का अभियान है. हमारा संकल्प गरीबों का कल्याण है. इसी उद्देश्य से प्रदेश में गांव-गांव और वार्डो में मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान चलाकर ऐसे परिवारों को चिन्हित किया गया, जो शासकीय योजना का लाभ लेने से वंचित थे. अभियान में 83 लाख पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें स्वीकृति-पत्र वितरण का कार्य किया जा रहा है.”
मुख्यमंत्री चौहान ने भिंड में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करने और भिंड नगर पालिका को नगर निगम बनाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि संत रविदास के जन्मस्थल को भी मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना से जोड़ा जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थ-दर्शन योजना में मार्च माह से बुजुर्गो को अब हवाई जहाज से भी तीर्थ-दर्शन कराएंगे.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “मैं अपनी बहनों की जिंदगी को आसान बनाता चाहता हूं. पूर्व से संचालित योजनाओं के साथ अब ‘लाड़ली बहना’ योजना मेरी बहनों की जिंदगी संवारेगी. योजना में बहनों को हर माह एक हजार रुपये और साल में 12 हजार रुपये और पांच साल में 60 हजार रुपये देने की व्यवस्था की जा रही है.”
जिले के प्रभारी और राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जन-सेवा अभियान मुख्यमंत्री की देन है. उनका यह संकल्प था कि प्रत्येक जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिले. आज जो विकास यात्रा की शुरुआत हो रही है, वह भी मुख्यमंत्री की सोच है.
सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा कि जन-सेवा अभियान के स्वीकृति पत्रों का वितरण सभी 230 विधानसभाओं में किया गया. मुख्यमंत्री चैहान के नेतृत्व की सरकार ने पूरे चंबल संभाग को भयमुक्त और शांति का वातावरण दे कर चंबल को शांति का टापू बनाया है.
हमारा संकल्प गरीब कल्याण है। संत शिरोमणि रविदास जी कहते थे कि मैं ऐसा राज्य चाहता हूं जहां छोटे और बड़े सब समान रहें और सबको भोजन एवं बुनियादी जरूरत की चीजों की कोई कमी न रहे।
आज से प्रारंभ हो रही विकास यात्रा जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है।#MPVikasYatra#विकास_यात्रा_MP pic.twitter.com/SvBN7OzEpb
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) February 5, 2023
ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम का शुभारंभ, लर्निंग मैनेजमेंट पोर्टल का भी किया लोकार्पण
कार्यक्रम को नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय और विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भी संबोधित किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.