Bharat Express

“चुनाव को कतई हल्के में न लें”, सीएम शिवराज की पत्नी ने संभाली प्रचार की कमान, कार्यालय का किया उद्घाटन

मध्य प्रदेश में अगले महीने चुनान होने वाले हैं. तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार तेज हो गई है. सभी उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं.

शिवराज सिंह की पत्नी ने संभाली प्रचार की कमान

शिवराज सिंह की पत्नी ने संभाली प्रचार की कमान

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में अगले महीने चुनान होने वाले हैं. तारीखों के ऐलान के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान की रफ्तार तेज हो गई है. सभी उम्मीदवार जनता के बीच पहुंचकर समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह और बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने प्रचार की कमान संभाल ली है. शिवराज सिंह के समर्थन में उन्होंने बुधनी विधानसभा सीट के रेहटी और भेरुंदा में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

“शिवराज सिंह ने तकदीर और तस्वीर बदल दी”

कार्यालय उद्घाटन के दौरान साधना सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि विकास कार्य और योजनाओं को लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएं. कोई भी घर छूटने न पाए. सभी लोग एकजुट होकर चुनाव प्रचार में लग जाएं. इस बार की जीत एक नया रिकॉर्ड दर्ज करेगी. क्योंकि शिवराज सिंह ने बुधनी की तस्वीर बदलने के साथ ही तकदीर को भी बदल दिया है. उन्होंने आगे कहा कि ” 30 साल पहले जब मेरी शादी हुई थी और मैं आई थी, तब क्या हालात थे और आज की तस्वीर कैसी है? इस बात को लोगों को बताएं.

चुनाव को हल्के में बिल्कुल न लें-साधना सिंह

साधना सिंह ने आगे कहा कि चुनाव को हल्के में बिल्कुल न लें. मुंह में शक्कर, पैर में चप्पल, सीने में आग और सिर पर बर्फ इन चार चीजों को ध्यान में रखते हुए जुट जाएं. बुधनी में सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज करानी है. उन्होंने दावा किया कि बुधनी क्षेत्र का हर कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान है. इसलिए यहां पर चुनाव भी जनता ही लड़ती है. उम्मीदवार तो सिर्फ फॉर्म भरने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें- Himanta On Sharad Pawar: “शरद पवार साहब सुप्रिया सुले को गाजा क्यों नहीं भेज देते”, NCP चीफ के बयान पर CM हिमंता बिस्वा सरमा का तंज

कार्तिकेय सिंह ने विक्रम मस्ताल पर बोला हमला

वहीं कार्तिकेय सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि विक्रम मस्ताल को यहां पर आए हुए अभी तीन महीने भी नहीं हुए हैं. मैं उनका स्वागत और सम्मान करता हूं. ये हमारी संस्कृति है, विरोधी कोई भी हो, उसको आदर और सम्मान देना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read