मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो-ट्विटर)
UP Nikay Chunav 2023: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को झांसी के क्राफ्ट मेला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में गुंडे शहरों में शोहदे के रूप में जगह जगह जाकर छेड़खानी करते थे. व्यापारी से रंगदारी वसूलते थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर में शोहदों का आतंक नहीं बल्कि सेफ सिटी बन गयी है. उन्होंने कहा कि गरीब – शरीफ को छेड़ना नहीं माफिया को छोड़ना नहीं.
सीएम योगी ने एक ओर बुंदेलखंड की योजनाओं का ब्योरा दिया तो दूसरी ओर बुंदेलखंड के माफिया पर हमला बोला. यूपी के सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड वीर और वीरांगनाओं की भूमि है. बुंदेलखंड आजादी के बाद के बाद जिस आस के साथ विकास की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का विश्वास लगाए हुए था उन लोगों ने विकास के लिए कभी इधर नहीं झांका. इस क्षेत्र में उनके गुर्गे बुंदेलखंड के संसाधनों में डकैती डालने में कोई गुरेज नहीं करते थे. यहां का नौजवान बेरोजगार हुआ था. एक समय ऐसा लगता था कि जैसे ये लोग बुंदेलखंड के प्राकृतिक संसाधन के साथ यहां की इज्जत भी लूट रहे हैं.
बुंदेलखंड के लिए योजनाएं गिनाईं
सीएम ने कहा कि हम सब आभारी हैं पीएम मोदी के जिन्होंने हमें विकास का विजन दिया. आज क्या नहीं है हमारे बुंदेलखंड में. बुंदेलखंड के लिए डिफेन्स कॉरिडोर का शिलान्यास प्रधानमंत्री ने इसी झांसी में किया है और भारत डायनामिक्स का एक बेहतरीन प्लांट यहां पर लग रहा है. हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा. बुंदेलखंड की लाइफ लाइन बन चुके बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का पीएम ने उद्घाटन कर दिया है. उसके झांसी लिंक का काम हम शुरू करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: सुप्रिया सुले ने कहा था-15 दिन में दो धमाके होंगे, शरद पवार ने पहला कर दिया, दूसरा धमाका कहीं अजित पवार तो नहीं…?
यूपी के सीएम ने आगे कहा कि इस बजट में हमने झांसी बुंदेलखंड औद्योगिक अथॉरिटी के निर्माण के लिए छह हजार करोड़ रुपये की घोषणा की है. हर प्रकार का उद्योग यहां पर लगेगा. इसके लिए पैसा राज्य सरकार ने आवंटित कर दिया है. बुंदेलखंड का कोई नौजवान अब पलायन करके दुनिया में या देश के अन्य क्षेत्रों में नहीं जायेगा बल्कि यही नौजवानों को रोजगार मिलेगा. बाहर से लोग यहां नौकरी करने आएंगे.
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड जल के संकट से जूझता था. हर घर नल की योजना अगले तीन चार महीनों में बुंदलेखंड के सातों जनपदों में शुद्ध पेयजल पहुंचाएगी. अब माताओं बहनों को सर पर गगरी लेकर जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.