Bharat Express

Ghosi Bypoll 2023: घोसी में सीएम योगी की आज मेगा रैली, उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत

Ghosi Bypoll: मुख्यमंत्री 2 बजे के करीब घोसी पहुंचेंगे और चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे.

cm yogi adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फोटो सोशल मीडिया)

Ghosi Bypoll 2023: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले घोसी विधासभा सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर सियासत गरम है और राजनीतिक दलों में आगे निकलने की होड़ लगी हुई है. जहां एक ओर इस सीट पर सपा जीत का झंडा गाड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं सपा के प्रभाव वाली इस सीट पर भाजपा की तरफ से बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में आज CM योगी आदित्यनाथ मऊ की घोसी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए करीब 2 बजे पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है और सुरक्षा-व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जा रहा है. शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन रामकुमार के साथ पुलिस महानिरीक्षक आजमगढ़ मंडल अखिलेश कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था और VVIP सुरक्षा ड्यूटी में लगे सभी सुरक्षाकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. इस मौके पर जिलाधिकारी अरुण कुमार के साथ ही पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित सभी संबंधित अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. बता दें कि शनिवार को करीब 2:00 बजे मुख्यमंत्री घोसी चीनी मिल के मैदान में पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है.

ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: “हिसाब-किताब तो BJP को अपनी 10 साल की सरकार का भी देना…”, घोसी विधानसभा में अखिलेश यादव ने सत्‍तारूढ़ पार्टी पर ऐसे साधा निशाना

5 सितम्बर को है उप-चुनाव

5 सितम्बर को घोसी उपचुनाव होने जा रहा है. भाजपा की ओर से यहां पर दारा सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है. दारा सिंह हाल ही में सपा का साथ छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक घोसी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता को भाजपा की योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. गौरतलब है कि, दोनों डिप्टी सीएम के साथ ही कैबिनेट मिनिस्टर ए.के. शर्मा और अनिल राजभर सहित भाजपा के कई कद्दावर नेताओ के साथ ही विधायक और सांसद भी घोसी में डटे हुए हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में उतरे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और उनके दोनों बेटे अरुण राजभर और अरविंद राजभर भी भाजपा के पक्ष में प्रचार करने में जुटे हैं और सपा पर निशाना साध रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read