सीएम ने लाभार्थियों को सौंपी चाबी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (30 जून) प्रयागराज पहुंचे. जहां उन्होंने लीडर प्रेस मैदान में 767.76 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही. वहीं सीएम ने शहर के लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए बने आवास की चाबी लाभार्थियों को सौंपी. इसके साथ ही सीएम ने लाभार्थियों से संवाद भी किया.
अतीक के कब्जे से मुक्त भूमि पर बने फ्लैट्स की चाबी सौंपी
गौरतलब है कि प्रयागराज के लूकरगंज की जिस भूमि पर माफिया अतीक अहमद का अवैध कब्जा था उसे माफिया के कब्जे से मुक्त करा कर सीएम ने यहां गरीबों के लिए आशियाने बनवाए हैं. प्रधानमन्त्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत तैयार इन 76 फ्लैट्स को लाभार्थियों को खुद सीएम उनके सपनो के आशियाने की चाबी सौंपी. मुख्यमंत्री सबसे पहले सुबह 11:15 बजे विशेष विमान से प्रयागराज की रिज़र्व पुलिस लाइन पहुंचे. जहां से वह सीधे लूकरगंज के लिए रवाना हो गए. गरीबों के लिए 458.88 लाख की लागत से 1731 वर्गमीटर क्षेत्रफल में गरीबों के लिए आवास तैयार करवाया गया है.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates the flats for the poor that have been built on land confiscated from slain gangster-turned-politician Atiq Ahmed, in Prayagraj. pic.twitter.com/e4z1WmAj2j
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 30, 2023
यह भी पढ़ें- यूनिफॉर्म सिविल कोड लाने की तैयारी में मोदी सरकार, मानसून सत्र में पेश कर सकती है प्रस्ताव, मचेगा सियासी घमासान
767.76 करोड की 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को फ्लैट्स की चाबी देने के बाद वह वहां से सीधे लीडर प्रेस मैदान पहुंचे जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. यहा सीएम योगी ने 767.76 करोड़ की 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया. इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है. इसमें सबसे अधिक परियोजनाएं लोक निर्माण विभाग की हैं जिनकी लागत 606.05 करोड़ है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.