Bharat Express

इजराइल युद्ध पर बयान से उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई- सीएम योगी ने दिए आदेश

UP News: सीएम योगी ने कहा कि इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी.

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ

UP News: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों के साथ हुई अपनी बैठक में इजराइल और फिलिस्तीन को लेकर उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बैठक में मुख्यमंत्री ने नवरात्रि, दुर्गा पूजा, विजयादशमी, दशहरा, दीपावली और छठ आदि पर्व त्योहारों पर पुलिस प्रशासन को अलर्ट रहने को कहा है. वहीं राजस्व विभाग के अधिकारियों पर पारिवारिक बंटवारे, विरासत, नामांतरण, पैमाइश जैसे राजस्व के मामलों को निपटारे में लेटलतीफी पर अपनी नाराजगी भी जताई है.

सिफारिश पर पोस्टिंग करियर से खिलवाड़ करने जैसा

सीएम योगी आदित्यनाथ कल गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों/पुलिस कप्तानों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कहा कि फील्ड में तैनाती जनसेवा करने का सबसे अच्छा अवसर होता है. यहां हर एक तैनाती मेरिट के आधार पर होनी चाहिए. वहीं उन्होंने इस बात की भी हिदायत दी कि यदि कहीं भी सिफारिश अथवा किसी के दबाव में किसी की फील्ड पोस्टिंग की गई है तो ऐसा करना संबंधित अधिकारी के लिए अपने करियर से खिलवाड़ करने जैसा है. ऐसे सभी प्रकरण को गंभीरता से लिया जाएगा.

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर बोलने वालों की खैर नहीं

इजरायल-फिलिस्तीन विवाद पर पुलिस अधिकारियों को सतर्क करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पुलिस कप्तान अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से तुरंत संवाद करें. इस प्रकरण में भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी. सोशल मीडिया हो या धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान/वक्तव्य जारी न हो. यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का कुत्सित प्रयास हो, तो तत्परता के साथ उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.

इसे भी पढ़ें: Operation ‘Ajay’: इजरायल से 212 भारतीयों की वतन वापसी, चेहरे पर दिखी खुशी तो पीएम मोदी का जताया आभार, जानें और क्या कुछ कहा

दिलाना होगा आम आदमी को उसकी सुरक्षा का भरोसा

आने वाले दिनों में शारदीय नवरात्र, विजयादशमी, दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ आदि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सीएम ने बैठक में सभी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.उन्होंने कहा कि बीट सिपाही से लेकर हल्का इंचार्ज और पुलिस कप्तान सहित सभी अफसर सड़क पर उतरें. त्योहार के दिनों में कुछ अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे में पुलिस को हरदम अलर्ट रहना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी को उसकी सुनिश्चित सुरक्षा के लिए पूरा भरोसा दिलाना होगा. बीते सालों में धर्मस्थलों पर अनावश्यक रुप से लगे लाउडस्पीकर उतारे गए थे, किंतु कुछ क्षेत्रों से इनके दोबारा लगने की सूचना मिल रही है.

Bharat Express Live

Also Read