गोधरा में सीएम योगी
Gujarat Election: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल आमने-सामने हैं. यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi) भी गुरजात में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. सीएम योगी ने गोधरा में भी एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल पहले इसी गोधरा में राम भक्तों को राम मंदिर के निर्माण के लिए अपने जीवन का बलिदान देना पड़ा था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. सीएम योगी ने चुनावी रैली (Gujarat Election) की संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर भारत की आस्था का सम्मान भी है. गोधरा के राम भक्तों के प्रति सम्मान का भाव भी है.
देश की आस्था का सम्मान हो रहा है- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi) ने अपनी चुनावी रैली में कहा कि बिना रूके, बिना डिगे और बिना झुके आज देश की आस्था का सम्मान हो रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ. उज्जैन में महाकाल के महलों का निर्माण हो रहा है. केदार पुरी और बद्रीनाथ धाम को भी भव्य और दिव्य बनाया जा रहा है.
गोधरा में रामभक्तों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए स्वयं का बलिदान देना पड़ा था…
उनके बलिदान को नमन! pic.twitter.com/D8q96jKJml
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) November 29, 2022
हमारे पास हर मर्ज का इलाज है- सीएम
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि हर बीमारी और हर मर्ज का हमारे पास उपचार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो बीमारी दी उसका इलाज भी प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं. कांग्रेस आस्था का अपमान करती थी, लेकिन उसको सम्मान में बदलने का काम मोदी जी ने किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने कहा कि आतंकवाद का भी समाधान हो रहा है.
ये भी पढ़ें : Gujarat Election: इस गांव में 1983 के बाद से पार्टियों के प्रचार पर है बैन, वोट न देने पर 51 रुपए का जुर्माना
बता दें कि गुजरात (Gujarat Election) में दो चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए एक दिसंबर तो वहीं दूसरे चरण के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा. तो वहीं आठ दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.