हेमा मालिनी के महारास कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के कान्हा नगरी मथुरा में ‘महारास’ होना है. इस कार्यक्रम की जोरों-शोरों से तैयारियां चल रही है. वहीं CM योगी आदित्यनाथ 2 दिवसीय दौरे पर आज मथुरा आ रहे हैं. वे यहां भाजपा सांसद हेमा मालिनी के महारास और इस्कॉन की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मथुरा की सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) आज 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर जवाहर बाग में महारास करेंगी. BJP सांसद ने खुद रविवार को इसकी जानकारी दी.
वृंदावन में पत्रकारों से बातचीत में हेमा मालिनी ने कहा कि वह सालों की मेहनत से तैयार ‘राधा रास बिहारी रास नृत्य’ की प्रस्तुति जवाहर बाग में 8 नवंबर को करेंगी और यह उनके जीवन का ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ है.
मथुरा में ‘महारास’
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सहयोग से प्रस्तुत किए जाने वाले नृत्य नाटिका के ‘महारास’ में भगवान श्रीकृष्णऔर राधा रानी के अलौकिक प्रेम की शुरुआत और बाद की छेड़छाड़ के नयनाभिराम दृश्य प्रस्तुत किए जाएंगे.
हेमा मालिनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तकरीबन 2 दर्जन युवक-युवतियों का एक दल मुंबई से आ रहा है जो 80 मिनट की नाटिका प्रस्तुत करेगा और यह अपने आप में अद्भुत और अलौकिक अनुभव होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.