Bharat Express

CM योगी का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, होली से पहले बढ़ाया 4% महंगाई भत्ता

7th Pay Commission: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से पहले मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत तक बढ़ा दिया है.

7th Pay Commission

7th Pay Commission

7th Pay Commission: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली से पहले मंगलवार को राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) चार प्रतिशत तक बढ़ा दिया है.इससे पहले राज्य कर्मचारियों को 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता था .इस बढ़ोतरी के साथ कुल महंगाई भत्ता 50 प्रतिशत हो जाएगा.

मार्च के वेतन के साथ आएगा ये भत्ता

मुख्यमंत्री की इस चार प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा के बाद,स्वीकृति मिलने के साथ ही वित्त विभाग ने महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया.बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता मार्च के वेतन के साथ दिया जाएगा. इस बढ़ोतरी का लाभ राज्य कर्मचारियों एंव पेंशन पाने वालों को 1 जनवरी, 2024 से मिलेगा. इस बढ़ोतरी से सरकार के कोषागार पर करीब 350 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा.

18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इसका फायदा

महंगाई भत्ता बढने के बाद इसका फायदा 18 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. ​जिसमे 12 लाख राज्य कर्मचारी और करीब 6 लाख शिक्षक शामिल हैं.इसके अलावा, 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत (Inflation relief) भी चार प्रतिशत बढ़ा हुआ मिलेगा. हालांकि पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते देने का आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ है. इसे भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:अब बोलकर मिनटों में बुक कर पाएंगे ट्रेन की टिकट, आया IRCTC का नया धमाकेदार AI Tool, जानें किस तरह से कर पाएंगे इस्तेमाल

महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की एलान

बता दे इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 7 मार्च ,2024 को एक साथ कई तो​हफा दिया. मंत्रिमंडल ने होली के पहले हुई बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है. इसके साथ ही उनके एचआरए (House Rent allowance) में भी 3 प्रतिशत इजाफे का ऐलान किया गया है. HRA में इस इजाफे कि वजह से केंद्र सरकार पर 9,000 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read