irctc online train ticket booking
हर रोज ट्रेन में करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने रेल यात्रियों को सहूलियत देने के लिए कमाई की सर्विस शुरू की है. इसकी मदद से आपके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग करना आसान हो जाएगा. भारतीय रेलवे की तरफ से नया AI Chatbot लाया गया है. इसे AskDisha 2.0 का नाम दिया गया है. इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप बहुत सारे काम आसानी से कर पाएंगे और ये आपकी काफी मदद भी कर सकता है.
क्या है AskDisha 2.0
ये एक प्रकार का AI Chatbot है जो हर यूजर की काफी मदद करता है. इसे डिजिटल इंटरेक्शन के नाम से भी जाना जाता है जिससे कोई भी आसानी से मदद मांग सकता है और इसके पास हर किसी के लिए जवाब होते हैं. AI और मशीन लर्निंग बेस्ड Chatbot को काफी सोच समझकर तैयार किया गया है. हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश भाषाओं में भी आप इससे मदद मांग सकते हो. यानी आपके लिए ये काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है.
यह ट्रेन टिकट बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म द्वारा दी जाने वाली कई सेवाओं की सुविधा प्रदान करता है जैसे कि टिकट बुक करना, पीएनआर स्थिति की जांच करना, टिकट कैंसल करना. आस्कदिशा 2.0 आसान कमांड का उपयोग करता. इसके अलावा, आस्कदिशा 2.0 वॉयस कमांड को भी सपोर्ट करता है, यूजर्स वॉयस कमांड का उपयोग करके किसी भी सर्विस का उपयोग कर सकते हैं.
AskDISHA से क्या-क्या कर सकते हैं?
- ट्रेन टिकट बुक करें
- पीएनआर स्थिति जांचें
- टिकट कैंसिल करें
- रिफंड प्राप्त करें
- बोर्डिंग स्टेशन बदलें
- बुकिंग हिस्ट्री चेक करें
- ई-टिकट देखें
- ईआरएस डाउनलोड करें
- ई-टिकट प्रिंट करें और शेयर करें
कैसे कर सकते हैं इसका इस्तेमाल
आप IRCTC की ऐप और वेबसाइट पर AskDISHA का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह दोनों जगह उपलब्ध है. जब आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट खोलेंगे तो आपको राइट साइड में एक आइकन दिखाई देगा. आपको उसपर क्लिक करना है. इसके बाद आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.