Bharat Express

पुलिस विभाग के लिए बहुत बुरी खबर: डीआईजी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, सामने आई बड़ी वजह

डीआईजी विजय कुमार शुक्रवार की सुबह टहलने निकले थे. तभी वो रेस कोर्स के अपने कैंप ऑफिस पहुंचे और वहां पर मौजूद अपने निजी सुरक्षा अधिकारी से रिवॉल्वर लेकर अंदर चले गए.

डीआईजी सी. विजय कुमार (फाइल फोटो)

तमिलनाडु पुलिस के लिए शुक्रवार (7 जुलाई) का दिन बहुत ही पीड़ादायक रहा. सुबह-सुबह एक बुरी खबर ने पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया. कोयंबटूर के डीआईजी ने खुद को सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. डीआईजी की मौत से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी. आत्महत्या किन कारणों से की है जल्द ही सच्चाई सामने आएगी.

सर्विस रिवॉल्वर से मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, डीआईजी विजय कुमार शुक्रवार की सुबह टहलने निकले थे. तभी वो रेस कोर्स के अपने कैंप ऑफिस पहुंचे और वहां पर मौजूद अपने निजी सुरक्षा अधिकारी से रिवॉल्वर लेकर अंदर चले गए. थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज सुनाई दी. जिसपर वहां मौजूद अधिकारी और पुलिस कर्मी दौड़कर अंदर पहुंचे. जहां डीआईजी सी. विजय कुमार खून से लथपथ पड़े हुए थे, लेकिन उनके शरीर में कोई भी हरकत नहीं हो रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी पहुंच गए. आनन-फानन में डीआईजी को कोयंबटूर के मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने किया स्वागत

हाल ही में डीआईजी पद पर हुए थे प्रमोट

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने घटना को लेकर बताया कि डीआईजी ने आत्महत्या क्यों की है इसका पता लगाया जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से डीआईजी विजय कुमार तनाव में चल रहे थे. उनके कुछ करीबियों का ये भी कहना है कि डीआईजी ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो आजकल सो नही पा रहे हैं, क्योंकि बहुत ज्यादा टेंशन है. हाल ही में विजय कुमार को डीआईजी के पद पर प्रमोट किया गया था. डीआईजी सी. विजय कुमार 6 जनवरी 2023 को कोयंबटूर रेंज के डीआईजी का कार्यभार संभाला था. विजय कुमार 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. इससे पहले वे कांचीपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवरूर और कुड्डालोर में तैनात रह चुके थे.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read