Bharat Express

पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी बीजेपी में शामिल, बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर उठाए थे सवाल

Anil Antony Joins BJP: अनिल एंटनी ने कहा कि एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं.

anil antony

अनिल एंटनी

Anil Antony Joins BJP: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी (AK Antony) के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, राज्यसभा सदस्य व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में अनिल एंटनी ने भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

अनिल ने इसी साल जनवरी महीने में कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व दिए जाने को खतरनाक चलन बताते हुए कहा था कि इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी.

बीबीसी डॉक्टूमेंट्री पर उठाए थे सवाल

इस प्रतिक्रिया के बाद उन्हें कांग्रेस के भीतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. वहीं कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई आलोचना के बाद अनिल एंटनी ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. तब अनिल एंटनी ने कहा था कि उन पर ट्वीट डिलीट करने का दबाव बनाया जा रहा था और ऐसा वे लोग कह रहे थे जो फ्रीडम ऑफ स्पीच की वकालत करते हैं. बता दें कि एके एंटनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वह केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं.

ये भी पढ़ें: “Taj Mahal को ध्वस्त किया जाए”, BJP विधायक ने की PM मोदी से अपील, कहा- क्या शाहजहां सच में मुमताज से प्यार करते थे? इसकी जांच हो..

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद क्या बोले अनिल एंटनी

भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अनिल एंटनी ने कहा कि एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान संसद नहीं चलने देने के कांग्रेस के आरोपों से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “कांग्रेस ने शुरू से मन बना लिया था कि वे सदन चलने नहीं देंगे. बजट, जिसे देश के हर वर्ग ने स्वीकार किया उसके विरोध में उन्होंने एक बेबुनियाद मांग उठाई और सदन को चलने नहीं दिया.”

-भारत एक्सप्रेस

Also Read