Bharat Express

आंध्र तट से टकराने वाला है चक्रवात ‘मिचौंग’, PM Modi ने सीएम जगन रेड्डी को फोन कर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

पीएम मोदी ने चक्रवात माइचौंग के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

पीएम मोदी और वाईएस जगन मोहन रेड्डी

पीएम मोदी और वाईएस जगन मोहन रेड्डी

Cyclone Michaung:  भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बन रहे चक्रवात ‘मिचौंग’ के लिए अलर्ट जारी किया है. चक्रवात ‘मिचौंग’ के चेन्नई को छोड़ कर आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच मंगलवार की सुबह 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ टकराने की उम्मीद है. अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद, यह 4 दिसंबर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें: Election Results 2023: पहले टेस्ट में ही ‘इंडिया’ गठबंधन फेल, 3 राज्यों में चला मोदी मैजिक, एक ने दिया ‘हाथ’ का साथ

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री को किया फोन

पीएम मोदी ने चक्रवात माइचौंग के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी से बात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने सभी शीर्ष अधिकारियों को हरसंभव मदद सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है. बता दें कि अलर्ट के बाद पुडुचेरी सरकार ने कराईकल और यानम क्षेत्रों के कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है और अपनी प्रतिक्रिया टीमों को स्टैंडबाय पर रखने के लिए कहा है. राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल के 100 से अधिक सदस्य तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में पहुंच गए हैं, जिसके चक्रवात से प्रभावित होने की संभावना है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read