
प्रतिकात्मक फोटो.
केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (CZA) ने मध्य प्रदेश के रीवा जिले में भारत के पहले सफेद बाघ प्रजनन केंद्र को अपनी हरी झंडी दे दी है. माना जाता है कि जंगल में आखिरी सफेद बाघ यहीं है. केंद्र ने 2011 में इस परियोजना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी. प्रजनन केंद्र अब गोविंदगढ़ में बनेगा. राज्य की एकमात्र सफेद बाघ सफारी मुकुंदपुर में मुश्किल से 10 किमी दूर है. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रजनन केंद्र इस बात का सबूत है कि मध्य प्रदेश सरकार जैव विविधता संरक्षण के लिए समर्पित है, उन्होंने कहा कि इससे वन्यजीव पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
सफेद बाघ प्रजनन केंद्र मुकुंदपुर में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी और चिड़ियाघर के लिए संशोधित मास्टरप्लान का हिस्सा है. सफारी का नाम रीवा के अंतिम महाराजा के नाम पर रखा गया.
ये भी पढ़ें: लोकसभा में Make in India पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- पीएम ने की कोशिश लेकिन हुए फेल
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.