Bharat Express

UP: पैरों में सिर रखकर गिड़गिड़ाता रहा दलित युवक, कुर्सी पर बैठकर मुस्कुराती रहीं सपा की शाहीन बेगम, वायरल हो रहा है वीडियो

राजराम का कहना है कि न तो उससे कोई गलती हुई थी और न ही शाहीन बेगम ने उसे माफ़ी मांगने के लिए कहा है. राजराम ने एक पत्र लिखकर पिहानी कोतवाली पुलिस को बताया है कि वह शाहीन बेगम को मां की तरह मानता है.

सपा की शाहीन बेगम

सपा की शाहीन बेगम

UP: दलितों के शोषण का मामला इनदिनों सुर्खियों में है. एमपी में भाजपा नेता ने दलित युवक के ऊपर पेशाव किया, वहीं यूपी में दलित से पैर चटवाए गए. इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पिहानी नगर पालिका की महिला अध्यक्ष के पैर में गिरकर दलित युवक माफी मांगते दिख रहा है. नगर पालिका अध्यक्ष गिड़गिड़ा रहे युवक को उठने के लिए बोलती हैं. वीडियो में दिख रही महिला समाजवादी पार्टी से ताल्लुकात रखती हैं. नाम है शाहीन बेगम. अब जब वीडियो वायरल हो रहा है तो शाहीन बेगम ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है. दूसरी ओर दलित युवक का कहना है शाहीन बेगम मेरी मां समान हैं, मैं पैरों में गिरकर आशीर्वाद ले रहा था.

दावों में सच्चाई नहीं: दलित युवक

दलित के साथ अन्याय हुआ बता कर सोशल मीडिया पर वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि दलित युवक शाहीन बेगम के पैर में गिरकर किसी बात के लिए मांफी मांग रहा है. पीछे से आवाज आती है कि और जोर से बोलो. एक बार फिर दलित युवक बोलता है माफ कर दो, गलती हो गई अब कभी गलती नहीं करूंगा. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद जब दलित युवक राजराम से पूछा गया कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मैं सिर्फ आशीर्वाद ले रहा था. राजराम का कहना है कि न तो उससे कोई गलती हुई थी और न ही शाहीन बेगम ने उसे माफ़ी मांगने के लिए कहा है. राजराम ने एक पत्र लिखकर पिहानी कोतवाली पुलिस को बताया है कि वह शाहीन बेगम को मां की तरह मानता है. हमेशा ही उनके सामने लेटकर उनसे आशीर्वाद लेता है. किसी ने झूठे तथ्यों के साथ वीडियो वायरल किया है. इस वीडियो के साथ किए जा रहे दावों में कोई सच्चाई नहीं है.

यह भी पढ़ें: सपा विधायक दारा सिंह चौहान ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, भाजपा में कर सकते हैं वापसी

शाहीन बेगम ने क्या कहा?

शाहीन बेगम ने कहा कि अचानक एक युवक पैरों में आकर लेट गया. मैं महिला होने के नाते उसे उठा नहीं पाई. दूसरे लोगों ने उसे उठाया और कुर्सी पर बिठाकर उसकी सभी समस्या सुनी गई. उन्होंने कहा कि यह राजनीतिक विरोधियों की साजिश है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन भी हरकत में आई है. युवक से ली गई जानकारी के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest