दिल्ली महिला आयोग के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार समारोह में स्वाति मालिवाल और भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय
DCW: दिल्ली महिला आयोग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पुरस्कार के विजेताओं को सम्मानित किया. दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 100 महिलाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, स्वाति मालीवाल और भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम में खास बात यह भी रही कि इस दौरान कई ट्रांसजेंडर महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. गौरतलब है कि यह पुरस्कार उन महिलाओं को दिया जाता है जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में साहस और शौर्य के साथ बेहतरीन काम किया है.
कार्यक्रम में भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था. इस दौरान उपेंद्र राय ने महिलाओं और उनके सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने इतिहास में महिलाओं के प्रति हुई क्रूरता का जिक्र करते हुए इन्हें और मजबूत बनाने पर जोर दिया. उपेंद्र राय ने कहा, “1970 तक चीन में अगर किसी महिला का कोई मर्डर कर देता था तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने का कानून में प्रावधान ही नहीं था. महिलाओं को लोहे के जूते तक पहनाए गए ताकि वो मर्दों के कंधे का सहारा लेकर चल सकें.” आगे उपेंद्र राय ने कहा कि कोशिश आज के दौर में महिलाओं को और सबल बनाने की है.
उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि दिल्ली के अलावा दूर-दराज के इलाकों में आज महिलाओं के खिलाफ हिंसा काफी होती है. राय ने स्वाति मालिवाल और उनके काम की भी सराहना की. उन्होंने कहा, “दिल्ली महिला आयोग काफी बेहतर काम कर रहा है. स्वाती मालीवाल जी जैसी जागरुक महिलाएं जो जगह पर बैठी हैं और इस दिशा में कुछ अलग करने की कोशिश कर रही हैं उनका स्वागत किया जाना चाहिए. दिल की गहराईयों से मैं स्वाती मालीवाल जी को धन्यवाद देता हूं, उनके साहसिक कामों की सराहना करता हूं और स्वाती मालीवाल जी इकलौती अध्यक्षा हैं जो औचक निरीक्षण करती हैं, रात में छापे मारती हैं और अपनी जिम्मेदारियों को निभाती हैं.”
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.