कोर्ट में पेश होने के लिए जाते सीएम केजरीवाल.
Dehi CM Arvind Kejriwal Arrested by ED: शराब नीति मामले में ईडी ने गुरुवार शाम को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी की टीम कल शाम सीएम के आवास पर पहुंची. इस दौरान टीम ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की और घर की तलाशी लेने के बाद उन्हें रात 9 बजे अरेस्ट कर लिया. गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार दोपहर 2 बजे उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां ईडी ने सीएम की रिमांड मांगी. वहीं सीएम के वकीलों ने उनके पक्ष में दलीलें दीं. यहां पढ़ें ईडी और सीएम के वकीलों की दलीलें.
ईडी की ओर से एएसजी राजू ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया. हम केजरीवाल की 10 दिन हिरासत की मांग कर रहे हैं. राजू ने कहा कि केजरीवल को कल रात 9:05 बजे गिरफ्तार किया गया था. राजू ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य साज़िशकर्ता हैं. केजरीवाल ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर साज़िश रची. शराब नीति की क्रियान्वयन में केजरीवाल सीधे रूप से शामिल थे. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया ने भी मामले में मुख्य भूमिका निभाई. सिसोदिया की जमानत अर्जी को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था.
विजय नायर मिडल मैन की भूमिका में था- राजू
एएसजी राजू ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने विजय नायर को केजरीवाल के घर बुलाया और शराब नीति से जुड़े दस्तावेज दिए. राजू ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था. साउथ ग्रुप में मिडिल मैन की भूमिका में था. उन्होंने कहा कि विनय नायर मुख्यमंत्री के आवास के पास रहता था. वह आप पार्टी का मीडिया इंचार्ज था. के कविता ने आप पार्टी को 300 करोड़ दिया था. राजू ने कहा कि बुची बाबू के जरिए दो बार कैश ट्रांसफर किया गया. पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड़. केजरीवाल इस फंड का इस्तेमाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए इस्तेमाल करना चाहते थे. राजू ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल का बेहद क़रीबी है. अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के मुख्या हैं. यह नीति अरविंद, मनीष और संजय सिंह द्वारा लागू की गई थी.
600 करोड़ रुपए का है शराब नीति घोटाला
एएसजी राजू ने कहा कि एक सरकारी गवाह दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में खुलासा किया कि विजय नायर के निर्देश पर उसने 31 करोड़ रुपये दिया था. हमारे पास चैट भी हैं जो इसकी पुष्टि करते है अधिकांश विक्रेताओं ने अधिकतम सीमा तक नकद भुगतान किया. राजू ने दावा किया कि अपराध की आय में केवल 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ही नहीं है, बल्कि रिश्वत देने वालों द्वारा कमाया गया मुनाफा भी उसमें शामिल है. यह लगभग 600 करोड़ रुपये से अधिक का मनी ट्रेल है. राजू ने कहा कि श्रीनिवासुलु रेड्डी के कविता के आवास पर उनसे मिलने गए थे तो कविता ने श्री मगुंटा को श्रीनिवासुलु रेड्डी कहा था कि उन्हें बताया कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे 100 रुपये देने के लिए कहा था. रेड्डी को रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहा गया था. उसी के लिए 50 करोड़ का अरेंज करने के लिए कहा गया था.
ईडी ने कहा अपराध की आय सिर्फ 100 करोड़ नहीं है, बल्कि कंपनियों द्वारा प्राप्त अतिरिक्त मुनाफा है. राजू ने आगे कहा कि गोवा में हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. प्रिंस कुमार को गोवा चुनाव के लिए सागर पटेल से पैसे मिले थे. इसकी पुष्टि उनके कॉल रिकॉर्ड से होती है.