Bharat Express

Google Play Store: सरकार की नाराजगी का असर! गूगल प्ले स्टोर में वापस आए हटाए गए Apps

गूगल के अपने प्ले स्टोर से कुछ ऐप हटाने पर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया. जिसे देखते हुए गूगल ने दोबारा से हटाए गए सभी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर में शामिल कर दिया. 

Google Play Store

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव (फाइल फोटो)

गूगल के अपने प्ले स्टोर से कुछ ऐप हटाने पर केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया. जिसे देखते हुए गूगल ने दोबारा से हटाए गए सभी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर में शामिल कर दिया.  सरकार ने इस संबंध में गूगल और संबंधित स्टार्टअप को बैठक के लिए अगले सप्ताह बुलाया है.

मैट्रिमोनी ऐप सहित कई ऐप्स हटा दिए गए थे

आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है और उनके भाग्य का फैसला किसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी पर नहीं छोड़ा जा सकता है. मंत्री की यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है, क्योंकि गूगल ने शुक्रवार को सेवा शुल्क भुगतान पर विवाद को लेकर भारत में अपने प्ले स्टोर से एक लोकप्रिय ‘मैट्रिमोनी’ ऐप सहित कुछ ऐप को हटाना शुरू कर दिया था.  इन ऐप और जाने-माने स्टार्टअप संस्थापकों ने इस पर आपत्ति जताई थी.

सरकार ने जताई थी आपत्ति

आईटी मंत्री वैष्णव ने इस मुद्दे पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा, ”भारत सरकार की नीति बहुत स्पष्ट है. हमारे स्टार्टअप को वह सुरक्षा मिलेगी, जिसकी उन्हें जरूरत है.” अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार विवाद सुलझाने के लिए अगले सप्ताह गूगल और प्ले स्टोर से हटाए गए ऐप के डेवलपर से मुलाकात करेगी.

वैष्णव ने कहा, ”मैंने पहले ही गूगल से बात की है. मैंने उन ऐप डेवलपर से भी बात की है, जिन्हें हटाया गया है. हम उनसे अगले हफ्ते मिलेंगे. इस तरह (ऐप को) हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती.”

उन्होंने कहा कि भारत ने 10 वर्षों में एक लाख से अधिक स्टार्टअप और 100 से अधिक यूनिकॉर्न का एक मजबूत स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र बनाया है. मंत्री ने कहा, ”युवाओं और उद्यमियों की ऊर्जा को सही दिशा देनी चाहिए और इसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी की नीतियों के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता.”

यह भी पढ़ें- Delhi Politics: गौतम गंभीर के राजनीति से संन्यास लेने पर हमलावर हुई AAP, बीजेपी से 5 सालों का मांगा हिसाब

इससे पहले गूगल ने शुक्रवार को कहा था कि कई जानी-मानी फर्मों सहित कई कंपनियां उसके ‘बिलिंग’ मानदंडों का उल्लंघन कर रही हैं. ये कंपनियां बिक्री पर लागू प्ले स्टोर सेवा शुल्क का भुगतान नहीं कर रही हैं. गूगल ने चेतावनी दी थी कि वह गूगल प्ले पर ऐसे गैर-अनुपालन वाले ऐप को हटाने में संकोच नहीं करेगी. इसके बाद शुक्रवार को ही शादी डॉट कॉम, मैट्रिमोनी डॉट कॉम, भारत मैट्रिमोनी, बालाजी टेलीफिल्म्स का ऑल्ट (पूर्व में ऑल्ट बालाजी), ऑडियो मंच कुकू एफएम, डेटिंग सेवा क्वैक क्वैक और ट्रूली मैडली के ऐप प्ले स्टोर पर सर्च करने पर नहीं मिल रहे थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read