देश

दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली, दिवाली की सुबह आनंद विहार में AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचा

सर्दियों के आते ही दिल्ली (Delhi) में प्रदूषण (Pollution) की समस्या आम हो जाती है. दो दिन की राहत के बाद दीपावली (Deepawali) वाले दिन गुरुवार (31 अक्टूबर) को दिल्ली की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 329 दर्ज की गई.

दिल्ली (Delhi) के वायु प्रदूषण (Air Pollution) में दो दिनों से थोड़ी राहत देखने को मिली थी, लेकिन गुरुवार को फिर यहां की औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 से ऊपर दर्ज की गई. दो दिन की मामूली गिरावट के बाद दीपावली वाले दिन दिल्ली की औसत एक्यूआई 329 दर्ज किया गया.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (CPCP) के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 329 अंक बना हुआ है, जो की गंभीर श्रेणी में आता है. आनंद विहार (Anand Vihar) में एक्यूआई 419 दर्ज किया गया.

वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में

दिल्ली के आनंद विहार इलाके में दिवाली की सुबह वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में पहुंच गई, गुरुवार शाम को प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है, हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि पटाखा प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बुधवार शाम 4 बजे 307 दर्ज किया गया, जो मंगलवार को 268 था, तथा PM10 प्रमुख प्रदूषक बना रहा.

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेटरोलॉजी (IITM), पुणे ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार और शुक्रवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी (एक्यूआई 300 से 400) में रहने की संभावना है.

यहां 300 से 400 के बीच AQI

दिल्ली के 32 इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच में बना हुआ है. इसमें अलीपुर में 303, अशोक विहार में 368, आया नगर में 308, बवाना में 361, बुराड़ी क्रॉसिंग में 353, चांदनी चौक में 301, मथुरा रोड में 332, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 321, द्वारका सेक्टर 8 में 368, आईजीआई एयरपोर्ट में 303 और आरटीओ में 306 एक्यूआई दर्ज किया गया.

इसके अलावा जहांगीरपुरी में 395, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 334, मंदिर मार्ग में 340, मुंडका में 367, नरेला में 303, नेहरू नगर में 352, नॉर्थ कैंपस में 334, द्वारका में 302, ओखला फेस 2 में 327, पटपड़गंज में 350, पंजाबी बाग में 369, पूषा में 309, आरके पुरम में 384, शादीपुर में 367, सिरी फोर्ट में 325, सोनिया विहार में 328, बिहार में 353, वजीरपुर में 396 एक्यूआई बना हुआ है.

यहां 200 से 300 के बीच AQI

दिल्ली के 6 इलाकों में एक्यूआई लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. डीटीयू में 281, दिलशाद गार्डन में 208, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर 294, लोधी रोड में 268, नजफगढ़ में 281, श्री अरविंदो मार्ग में 282 बना हुआ है.

वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 237, गुरुग्राम में 258, गाजियाबाद में 265, ग्रेटर नोएडा में 256 और नोएडा में 257 अंक एक्यूआई दर्ज किया गया. इससे पहले बुधवार को दिल्ली की औसत एक्यूआई 273 और मंगलवार को 275 दर्ज की गई थी.

पटाखें न फोड़े जाएं

इस बीच दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली भर में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए), मार्केट एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों के संपर्क में हैं. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए समर्पित टीमें बनाने को कहा गया है कि उनके संबंधित जिलों में पटाखे न फोड़े जाएं.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

The Order of Mubarak Al Kabeer: PM मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान मिला, यह 20वां इंटरनेशनल अवार्ड

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का सबसे बड़ा सम्मान है, प्रधानमंत्री मोदी को यह…

2 hours ago

यूपी सीएम ऑफिस का ‘X’ हैंडल Social Media पर छाया, छह मिलियन हुई फॉलोअर्स की संख्या

यूपी की 25 करोड़ जनता के साथ ही देश में भी योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता…

2 hours ago

पीएफ घोटाले में फंसे रॉबिन उथप्पा? अब क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा से संबंधित कथित धोखाधड़ी…

3 hours ago

Mahakumbh 2025: इस बार महाकुंभ में आधुनिक उपकरणों से सुनिश्चित होगी स्वच्छता, प्राधिकरण की ओर से खर्च किए जाएंगे 45 से 50 लाख

महाकुंभ 2025 में आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालुओं, पर्यटकों और स्नानार्थियों को स्वच्छ और सुविधाजनक…

3 hours ago

भारत का हरित क्षेत्र 1,445 वर्ग किलोमीटर बढ़ा, इन राज्यों में वन और वृक्ष सबसे ज्यादा बढ़े

मध्य प्रदेश इस क्षेत्र में सबसे आगे है, जिसके पास 85,724 वर्ग किमी का कुल…

3 hours ago

Kiss Side Effect: एक किस ने कैसे युवक को मौत के मुहाने पर ला दिया

प्यार और रोमांस में अक्सर ऐसे पल आते हैं जो जीवनभर यादगार बन जाते हैं…

3 hours ago