दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को याद करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान ये भी दावा किया कि अगले साल का बजट मनीष सिसोदिया सदन में पेश करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में वित्त मंत्री आतिशी ने सदन में बजट पेश किया. सीएम केजरीवाल ने बजट पेश होने के बाद कहा कि ये बजट दिल्ली के विकास के लिए है. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.
AAP ने 67 सीटें जीती थीं
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि साल 2014-15 के दौरान देश में दो बड़ी घटनाएं हुईं. जिसमें 2014 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने बीजेपी को भारी बहुमत देकर सरकार बनाई. उसके बाद अगले साल 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को जनता ने 70 में से 67 सीटें जिताकर सत्ता की कमान सौंपी.
ईडी पर अरविंद केजरीवाल का हमला
वहीं अरविंद केजरीवाल ने ईडी की तरफ से लगातार भेजे जा रहे समन को लेकर हमला बोला. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा है कि “तुम जीतने समन भेजोगे, मैं उतने स्कूल बनाऊंगा. तुम अपना धर्म निभाओ, मैं अपना धर्म निभाऊंगा. आज विधानसभा में मैंने ऐलान किया कि अभी तक मुझे ED के आठ समन आये हैं. दिल्ली में आठ और नये स्कूल बनाये जाएंगे.”
जनता की उम्मीदें भी बहुत होती हैं- दिल्ली सीएम
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि “जब जनता प्रचंड बहुमत देकर सरकार बनाती है तो उम्मीदें भी बहुत होती हैं. इन दोनों सरकारों ने पिछले 10 सालों में दो तरह के शासनकाल के मॉडल जनता के सामने रखे. यह दोनों मॉडल ऐसे हैं, जो चुनाव जीतने की गारंटी देते हैं. जिसमें पहला गवर्नेंस का मॉडल है विकास का मॉडल, वहीं दूसरा गवर्नेंस का मॉडल है विनाश का मॉडल है.”
दिल्ली की सातों सीट जीतने का दावा
AAP संयोजक ने कहा कि 2015 में जब आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हमारे पास कोई पावर नहीं थी, लेकिन केंद्र सरकार से लड़कर दिल्ली के विकास कार्यों के काम कराए. यह आम आदमी पार्टी का मॉडल था. इसके बाद सारे चुनाव बहुमत के साथ जीते. अब लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों को आम आदमी पार्टी जीतेगी.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.