दिल्ली हाईकोर्ट
Delhi Coaching Centre Tragedy: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के मामले में CBI ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया है. चार्जशीट में CBI ने 6 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें परविंदर सिंह, ताजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, राव कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता और देशपाल सिंह बक नाम शामिल है.
इन आरोपियों पर आपराधिक साजिश और गैर इरादतन हत्या से जुड़ी धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है. जबकि CBI ने SUV के ड्राइवर मनुज कथूरिया के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की है. CBI ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा था कि राव IAS के मालिक ने जानबूझकर बेसमेंट का इस्तेमाल किया था.
दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले को CBI को ट्रांसफर कर दिया था. CBI ने आपराधिक लापरवाही, कर्तव्यों की उपेक्षा और भ्र्ष्ट आचरण समेत विभिन्न कथित अपराधों के लिए मामला दायर किया है. CBI को केस ट्रांसफर करते हुए हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले को ध्यान में रखकर लार्जर पिक्चर पर बात होनी चाहिए.
मामले की सुनवाई के दौरान याचिका कर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा था कि दिल्ली में लोग आग और पानी से मर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हम जंगल में रह रहे हैं. याचिका कर्ता के वकील ने यह भी कहा था कि राजेंद्र नगर में बेसमेंट में कई लाइब्रेरी चल रही हैं. लेकिन MCD की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पता नहीं कि MCD क्यों शांत है? कड़वा सच यह भी है कि वहां कई मौजूदा आयुक्तों की संपत्ति है.
ये भी पढ़ें- भारत ने कनाडा के ताजा आरोपों को बताया ‘बेतुका’, ट्रूडो के राजनीतिक एजेंडे पर साधा निशाना
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.