Bharat Express

टिकट स्केलिंग के खिलाफ याचिका पर दिल्ली HC का नोटिस, कॉन्सर्ट में टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग

दिलजीत दोसांझ और करण औजला के हाल ही में हुए कॉन्सर्ट में हुई टिकटों की कालाबाजारी को देखते हुए यह याचिका दायर की गई है.

प्रतीकात्मक चित्र

टिकट स्केलिंग की प्रथा (बढ़े हुए दामों पर इवेंट टिकट फिर से बेचना) के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार सहित कई टिकट बेचने वाले पोर्टल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. यह याचिका रोहन गुप्ता की ओर से दायर की गई है.

मुख्य न्यायाधीश मनमोहन की अध्यक्षता वाली पीठ 18 फरवरी 2025 को इस मामले में अगली सुनवाई करेगी. कोल्डप्ले, दिलजीत दोसांझ और करण औजला के हाल ही में हुए कॉन्सर्ट में हुई टिकटों की कालाबाजारी को देखते हुए यह याचिका दायर की गई है. याचिका में टिकट स्केलिंग को कानूनी विनियमय के तहत लाने की मांग की गई है. इसके अलावा इस प्रथा की जांच के लिए एक कमेटी बनाने की भी मांग की गई है.

याचिका में यह भी कहा गया है कि टिकट स्केलिंग की अवैध प्रथा से आम जनता को नुकसान पहुंचता है, इसलिए इससे निपटने के लिए दिशा निर्देश जारी करने की आवश्यकता है. मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से पेश वकील संतोष कुमार त्रिपाठी ने कोर्ट को सूचित किया कि जनहित याचिका में उठाई गई शिकायतों को पहले ही BNS 112 के तहत संबोधित किया जा चुका है. जिससे आगे के दिशानिर्देशों की आवश्यकता अनावश्यक हो गई है. याचिका में कहा गया है कि करण औजला ने जुलाई 2024 के लिए अपने संगीत कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा की, इसके बाद अगस्त और सितंबर में दिलजीत दोसांझ के दौरे की घोषणा की गई.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नाले में गिरने से हो रही लोगों की मौत, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट

-भारत एक्सप्रेस

Also Read