देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने 50 पौधे लगाने की शर्त पर रद्द की एफआईआर, 8 सप्ताह के भीतर जानकारी देने की कही बात

दिल्ली हाईकोर्ट ने मारपीट के एक मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद इस शर्त पर दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया कि वे पार्क में 50 पौधे लगाएंगे. न्यायमूर्ति अनूप कुमार मेंदीरत्ता ने आरोपी परिवार के सदस्यों से यह भी कहा कि लगाए जाने वाले पौधे तीन फीट के हों और यह एफआईआर दर्ज होने वाले थाना क्षेत्र सुल्तानपुरी में लगाए जाएं.

न्यायमूर्ति ने यह भी कहा कि संबंधित जांच अधिकारी पौधे लगाने की जानकारी आठ सप्ताह के भीतर इस अदालत को देने के साथ उसकी देखभाल करेंगे. ऐसा न किए जाने पर याचिकाकर्ताओं को दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के पास 25 हजार रुपये जमा करना होगा.

इस मामले में आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 452 (घर में जबरन घुसना), 506 (धमकी) आदि के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. दोनों परिवारों में से एक परिवार की महिला ने शिकायत की थी कि उसके पड़ोसियों ने उस पर ईटों और लोहे की छड़ों से हमला किया और उसे गलत तरीके से छूकर उसके साथ छेड़छाड़ भी की. जब उसका भाई और पिता उसे बचाने आए तो उन पर भी हमला किया गया.

बाद में मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया. कोर्ट ने यह देखते हुए एफआईआर को रद्द कर दिया, क्योंकि दोषसिद्धि की संभावना कम थी. अदालत ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच मामले को सौहार्दपूर्ण तरीके से निपटा लिया गया है. इन तथ्यों और परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मामले को लंबित रखने से कोई उपयोगी उद्देश्य पूरा नहीं होगा. इसके अलावा कार्यवाही जारी रखना अदालती प्रक्रिया का दुरुपयोग करना होगा. अदालत ने यह कहते हुए एफआईआर और उसके बाद की कार्यवाही रद्द कर दी.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट में ED ने ​दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की अंतरिम जमानत का विरोध किया

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Lok Sabha Election 2024: अक्षय कुमार से लेकर फरहान अख्तर तक, मतदान करने पहुंचे ये फिल्मी सितारे, लाइन में लगकर डाला वोट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं. मुंबई में…

30 mins ago

Lok Sabha Elections-2024: झारखंड में 1500 लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, प्रशासन के फूले हाथ-पांव, ये वजह आई सामने

गांव वालों ने कहा कि पिछले चार साल से अपनी मांग को लेकर केंद्र सरकार…

33 mins ago

Lok Sabha Election 2024: सपा ने रायबरेली में पीठासीन अधिकारी पर लगाया ये गम्भीर आरोप, लखनऊ में इस बूथ पर खराब हुई EVM

सपा ने आरोप लगाया है कि कौशांबी लोकसभा की मंझनपुर विधानसभा में बूथ संख्या 50…

1 hour ago

Lok Sabha Election 2024: 49 सीट पर शुरुआती 2 घंटे में 10.28 फीसदी मतदान, अमेठी और रायबरेली सीट से राहुल गांधी ने की ये बड़ी अपील

Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में 4.26 करोड़ महिलाओं और 5,409 ट्रांसजेंडर मतदाताओं सहित…

1 hour ago