Bharat Express

जेल में बंद मनीष सिसोदिया ने समर्थकों को लिखी चिट्ठी, कहा- ‘जल्द ही बाहर मिलेंगे’

Manish Sisodia Wrote letter from Jail: सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि अंग्रेजों की तानाशाही के बाद ही आजादी का सपना सच हुआ. एक दिन हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी. अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेलों में बंद करते थे.

Manish Sisodia Wrote letter from Jail

तिहाड़ जेल में बंद है मनीष सिसोदिया.

Manish Sisodia Wrote letter from Jail: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं. इस बीच उन्होंने अपनी विधानसभा पटपड़गंज की जनता के नाम पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा कि वे जल्द ही जेल से बाहर आएंगे. सिसोदिया ने कहा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई. सभी ने मिलकर ईमानदारी से काम किया. आजादी के दौरान सभी ने लड़ाई लड़ी ठीक वैसे ही हम भी अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं. सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा कि अंग्रेजों की तानाशाही के बाद ही आजादी का सपना सच हुआ. एक दिन हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी. अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेलों में बंद करते थे. अंग्रेजों ने महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला को सालों तक अपनी जेलों में बंद रखा. ये सभी लोग मेरी प्रेरणा हैं.

manish sisodia letter from tiha jail

सिसोदिया ने विधानसभा के लोगों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि जेल में रहकर मेरा प्यार लोगों के लिए बढ़ा है. मेरे जेल में रहने के दौरान आपने मेरी पत्नी का बहुत ख्याल रखा. सीमा आपके बारे में बात करते हुए भावुक हो जाती है. जल्द बाहर मिलेंगे, लव यू आॅल. बता दें कि इस मामले में अब आप पार्टी के तीन बड़े नेता हिरासत में लिए जा चुके हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह. हालांकि संजय सिंह को 2 रोज पहले सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है.

manish sisodia tihar jail

हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट में नहीं मिली जमानत

बता दें कि इससे पहले सीएम केजरीवाल भी दिल्ली की जनता के नाम चिट्ठी लिख चुके हैं. वो तिहाड़ जाने से पहले ईडी की कस्टडी में थे. गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने कार्रवाई करते हुए तत्कालीन आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को ईडी ने गिरफ्तार किया था.फैसले के खिलाफ सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी तो जज ने यह कहते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया कि उनके खिलाफ लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं.

manish sisodia tihar jail

हाईकोर्ट के फैसले को सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट ने भी ट्रायल कोर्ट के फैसले को सही ठहराते हुए जमानत देने से इंकार कर दिया. हालांकि कोर्ट ने ईडी से कहा कि वे अनिश्चित समय के लिए सिसोदिया को जेल में नहीं रख सकते.

manish sisodia tihar jail 2



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read